विश्व में भारत की भूमिका पर निबंध Vishv me bharat ki bhumika par essay in hindi

Vishv me bharat ki bhumika par essay in hindi

Vishv me bharat ki bhumika – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विश्व में भारत की भूमिका पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर विश्व में भारत की भूमिका पर लिखे निबंध के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Vishv me bharat ki bhumika par essay in hindi
Vishv me bharat ki bhumika par essay in hindi

 

विश्व में भारत की भूमिका के बारे में – विश्व में भारत की भूमिका निरंतर बढ़ती जा रही है । हर क्षेत्र में भारत सभी देशों से धीरे धीरे आगे बढ़ता जा रहा है । जब हमारा देश अंग्रेजों का गुलाम था तब भारत देश की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी । जब हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ तब भी भारत देश की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी । ऐसा कहा जाता है कि 1990 के दशक में भारत देश को अपने देश की रक्षा , सुरक्षा के लिए विदेशों के सामने हाथ फैलाने पढ़ते थे परंतु भारत के द्वारा जब उदारीकरण और निजीकरण की नीति अपनाई गई तब भारत देश धीरे-धीरे विकसित होता गया और आज भारत देश की आर्थिक स्थिति काफी हद तक सुधर चुकी है ।

भारत विश्व की एक महत्वपूर्ण शक्ति बनकर सामने आया है । विश्व के कई विकासशील देशों के द्वारा यह कहा गया है कि भारत के द्वारा जिस तरह से विकास किया गया है यदि भारत की विकास की रफ्तार इसी तरह से बढ़ती गई तो आने वाले समय में भारत सभी देशों को पीछे छोड़ सकता है । भारत का विकसित होने का सबसे मुख्य कारण उदारीकरण , निजीकरण की नीति रहा है । इसके साथ आर्थिक विकास में जनसंख्या की अहम भूमिका रही है क्योंकि भारत के पास काफी जनसंख्या है जनसंख्या की मदद से भारत उद्योगो को विकसित करने के लिए कदम उठाता है जिससे कि देश विकसित हो और भारत देश के सभी लोग विकास के रास्ते पर चलें ।

कई देशों के द्वारा भारत के विकास की प्रशंसा की गई है । भारत देश आज विश्व की उस सूची में शामिल हो चुका है जो देश विश्व शक्ति देश हैं । भारत परमाणु शक्ति के परीक्षण के बाद एक शक्तिशाली देश बन गया है । इसके साथ-साथ भारत विश्व के उन देशों में शामिल हो चुका है जिस देश की सूचना प्रौद्योगिकी , दूरसंचार सेवाएं बहुत अच्छी होती हैं । आज भारत देश में दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी दोनों क्षेत्रों की उपलब्धि हो चुकी है । यदि हम भारत देश के व्यापार आउटसोर्सिंग की बात करें तो भारत देश का व्यापार आउटसोर्सिंग विश्व में वैश्विक शक्ति बन के सामने आया है ।

जब भारत और अमेरिका के बीच में सन 2010 में परमाणु समझौता हुआ तब भारत देश विकसित देश के रूप में उभर कर सामने आया था । आज विश्व के सभी देश भारत के विकास की चर्चा कर रहे हैं । भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा जब पूरे विश्व में योग दिवस मनाने का आव्हान किया गया था तब विश्व के सभी देशों के द्वारा इस आवाहन का स्वागत किया गया था । इससे यह पता चलता है कि भारत कि विश्व में अहम भूमिका होती जा रही है क्योंकि भारत देश एक शांतिप्रिय देश है । जिस देश को सिर्फ विकास के रास्ते पर चलना आता है । भारत देश शांति के पक्ष में रहता है ।

प्राचीन समय में भारत देश को सोने की चिड़िया कहा जाता है परंतु जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ गया था तब देश की आर्थिक स्थिति ब्रिटिश शासन के दौरान उजड़ गई थी । जब देश आजाद हुआ तब भारत ने विकसित होने की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ाई और आज भारत विश्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । भारत विश्व शक्ति के रूप में इतनी जल्दी उभरकर सामने आएगा इसके बारे में किसी भी देश ने सोचा ही नहीं था । आज भारत जिस तरह से विकसित देश हुआ है , भारत देश की आर्थिक स्थिति जिस तरह से बड़ी है उस स्थिति को देखते हुए कई देश भारत से सीख ले रहे हैं ।

भारत देश की आर्थिक स्थिति इतनी जल्द सुधर जाएगी यह सोच पाना संभव नहीं था पर भारत के द्वारा जब उदारीकरण और निजीकरण की नीति अपनाई गई तब भारत एक विकसित देश बना और भारत देश की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ । आज भारत देश की आर्थिक विकास दर काफी बढ़ गई है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल विश्व में भारत की भूमिका पर निबंध Vishv me bharat ki bhumika par essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें । इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख में पढ़ते समय कुछ गलती या कमी नजर आती है तो आप हमें कृपया कर उस गलती के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर हमें अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकें और आप लोग इस आर्टिकल को पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *