अभिनेत्री विजया शांति का जीवन परिचय Vijayshanti actress biography in hindi

Vijayshanti actress biography in hindi

Vijayshanti actress – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अभिनेत्री विजया शांति के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर अभिनेत्री विजया शांति के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Vijayshanti actress biography in hindi
Vijayshanti actress biography in hindi

Image source – https://www.celebrityborn.com/amp/biography/

अभिनेत्री विजया शांति के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – अभिनेत्री विजया शांति भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं । जिन्होंने अपने 30 साल के फिल्मी करियर में 100 से भी अधिक फिल्मो मे काम किया हैं । अभिनेत्री विजया शांति का जन्म 24 जून 1966 को भारत देश के मद्रास राज्य के मद्रास शहर में हुआ था । भारत देश की एक बेहतरीन अभिनेत्री , फिल्म निर्माता विजया शांति के पिता का नाम श्री निवास प्रसाद था एवं उनकी माता जी का नाम वरलक्ष्मी था । विजया शांति का विवाह 1988 में एम.वी श्रीनिवास प्रसाद से हुआ था ।

अभिनेत्री विजया शांति की शिक्षा के बारे मे – भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री विजय शांति का जन्म जब वर लक्ष्मी और श्रीनिवास प्रसाद के यहां पर हुआ तब विजया शांति के माता-पिता उनको उचित शिक्षा दिलाना चाहते थे । जब अभिनेत्री विजय शांति पढ़ने लिखने के लायक हुई , स्कूल जाने के लायक हुई तब विजया शांति के माता-पिता के द्वारा विजया शांति को उचित शिक्षा , स्कूली शिक्षा दिलाने के लिए चेन्नई में स्थित स्कूल हॉली एंजल्स एंग्लो इंडियन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भर्ती करा दिया था ।

इसी स्कूल से अभिनेत्री विजया शांति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी । जब अभिनेत्री विजया शांति के द्वारा स्कूल से दसवीं क्लास की परीक्षा पास कर ली थी तब उन्होंने आगे की पढ़ाई नहीं करने का फैसला लिया था और वह फिल्मों में काम करने के लिए एक्टिंग सीखने के लिए फिल्म स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने लगी थी ।

अभिनेत्री विजया शांति के फिल्मी कैरियर के बारे में – भारत देश की महान जानी-मानी अभिनेत्री विजया शांति के द्वारा अपने फिल्मी कैरियर की धमाकेदार शुरुआत 1980 में की गई थी । जब विजया शांति के द्वारा फिल्मों में अपने कैरियर की शुरुआत 1980 में की गई थी तब उनकी उम्र मात्र 14 साल की थी और उनको अपने कैरियर की शुरुआत करने का पहला मौका 1980 में बनी फिल्म कल्लुककुल  ईरम से प्राप्त हुआ था । यह फिल्म तमिल भाषा में थी और इस फिल्म को भारती राजा के द्वारा निर्देशित किया गया था । इसके बाद उन्होंने कभी भी फिल्मी कैरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा है ।

इसी साल उनको तमिल भाषा में बनी दूसरी फिल्म मे काम करने का मौका प्राप्त हुआ था जिस फिल्म का नाम किलादी  कृशनुडु था । इस फिल्म में विजया शांति को कृष्णा के साथ काम करने का मौका प्राप्त हुआ था । इस फिल्म को विजय निर्मला के द्वारा निर्देशित किया गया था । इस तरह विजया शांति के द्वारा अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की गई थी । जब विजया शांति के द्वारा फिल्मों की दुनिया में अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत की गई तब उन्होंने कभी भी अपने फिल्मी कैरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा है । आज वह 100 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं ।

जब वह फिल्मों में अभिनय करती थी तब पूरी मेहनत और लगन के साथ फिल्मों में काम करने के लिए मेहनत करती थी । जब उनके द्वारा अभिनय की गई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रसारित की जाती थी तब सभी दर्शक उस फिल्म को देखकर , उस फिल्म में विजया शांति के अभिनय को देखकर बहुत आनंदित हो जाते थे । इसलिए विजया शांति आज तेलुगू , तमिल , मलयालम , कन्नड़ हिंदी  भाषाओं की फिल्मो मे काम करने के लिए पहचानी जाती हैं । उन्होंने कभी भी अपने फिल्मी कैरियर में लापरवाही नहीं बरती है । आज वह एक बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में पहचानी जाती हैं । फिल्म इंडस्ट्रीज में उनके नाम को सभी लोग जानते हैं । अभिनेत्री विजया शांति को यह सम्मान उनकी मेहनत के लिए प्राप्त हुआ है ।

अभिनेत्री विजया शांति को मिले पुरस्कार के बारे – अभिनेत्री विजया शांति एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं जिन्होंने भारत देश की फिल्म इंडस्ट्रीज में अपने नाम का डंका बजाया है । वह कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं । उनके बेहतरीन अभिनय को देखकर उनको 1990 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था ।इसके साथ साथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज की बेहतरीन अभिनेत्री , निर्माता विजया शांति तकरीबन 7 बार फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं ।

यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है , दृढ़ निश्चय की आवश्यकता होती है । जो व्यक्ति दृढ़ निश्चय कर , मेहनत कर एक सफल इंसान बनने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा देता है उसी व्यक्ति को यह पुरस्कार प्राप्त होते हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल अभिनेत्री विजया शांति का जीवन परिचय Vijayshanti actress biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें ।दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ कमी नजर आए तो आप हमें उस कमी के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस कमी को दूर करके यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकते हैं धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *