विद्यार्थी और फैशन पर निबंध Vidyarthi aur fashion essay in hindi

Vidyarthi aur fashion essay in hindi

yuva varg aur fashion essay in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,आज का हमारा निबंध student and fashion essay in hindi आप सभी के लिए बहुत ही प्रेरणादायक है इसके अलावा हमारे इस nibandh का उपयोग विद्यार्थी अपने स्कूल या कॉलेज की परीक्षा में लिखने के लिए भी इस निबंध से जानकारी ले सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस प्रेरणादायक निबंध को.

Vidyarthi aur fashion essay in hindi
Vidyarthi aur fashion essay in hindi

आजकल के इस आधुनिक युग में विद्यार्थी और फैशन एक साथ चलते हैं विद्यार्थी जो अपने स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई करते हैं वह अपने इस जीवन में तरह तरह के फैशन अपनाते हैं यहां पर फैशन से तात्पर्य है किसी व्यक्ति द्वारा अपने खान-पान,रहन-सहन,वेशभूषा आदि में नए तरह से बदलाव लाना फेशन होता है आज के इस आधुनिक युग में सबसे ज्यादा फैशन का प्रभाव विद्यार्थियों पर पड़ा है.विद्यार्थी अभिनेता और अभिनेत्रियों के द्वारा अपनाए गए नए नए फैशन को अपनाते हैं इन फैशन को अपनाने वाले लड़के और लड़कियां दोनों होते हैं जिस वजह से इस युवा उम्र में उनका काफी नुकसान भी होता है वह बहुत सा पैसा अपने इन फैशनो पर खर्च करते हैं.

पहले के जमाने में फैशन सिर्फ गृहस्थ् ही अपनाया करते थे लेकिन आज के इस आधुनिक युग में सभी तरह के वर्ग के लोग फैशन अपनाने लगे हैं जिनमें फेशन अपनाने वालों लोगों की संख्या में से सबसे ज्यादा विद्यार्थियों की है इन विद्यार्थियों में युवक एवं युवतियां हैं आजकल के फैशन के इस दौर में लड़के,लड़कियों को पहचानना भी मुश्किल है क्योंकि बहुत सी लड़कियां लड़कों की तरह कपड़े पहनती हैं लड़कों की तरह ही अपना हेयर स्टाइल बनाती हैं वहीं दूसरी ओर ऐसे लड़के भी हैं जो लड़कियों की तरह हेयर स्टाइल बनाते हैं जिसकी वजह से उन्हें पहचानना भी मुश्किल होता है.

विद्यार्थी जीवन वह जीवन होता है जिसमें एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों को शिक्षा का ज्ञान कराकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है उन्हें शिक्षा देता है लेकिन फैशन के दौर में विद्यार्थी शिक्षा से ज्यादा अपने फैशन पर ध्यान देते हैं लोगों का फैशन बहुत ही तेजी से बदल रहा है आज हर कोई चाहता है कि मैं किसी दूसरे के सामने अच्छा दिखू,अच्छे कपड़े पहनू,नए फैशन के साथ उसके सामने प्रस्तुत होऊं जिससे उस पर कुछ अच्छा प्रभाव डाल सकूं.विद्यार्थियों का यह फैशन सिर्फ शहरों तक ही सीमित नहीं रहा है गांव के विद्यार्थी भी आज फैशन के लिए जाने जाते हैं.

कॉलेजों में भी युवक,युवतिया अपने आपको अच्छा दिखाने के लिए तरह-तरह के फैशन करके आते हैं वह समझते हैं कि इससे सामने वाले पर कुछ अच्छा प्रभाव पड़ेगा आजकल के इस आधुनिक युग में ज्यादातर लोगों की धारणा बन चुकी है कि जो भी विद्यार्थी नए फैशन के साथ कॉलेज में नहीं आता उसको कुछ भी नहीं समझा जाता या उसका मजाक उड़ाया जाता है. आजकल के जमाने में विद्यार्थी और फैशन दोनों साथ-साथ चल रहे हैं विद्यार्थी फिल्मी दुनिया के अभिनेता,अभिनेत्रियों से बहुत ज्यादा प्रभावित होते हैं और उन्हें देखकर उनका फैशन निरंतर बदलता जाता है.

नया फैशन अपनाना कुछ गलत नहीं है लेकिन विद्यार्थी जीवन में हर किसी विद्यार्थी को इस फैशन से बचना चाहिए क्योंकि विद्यार्थी जीवन का प्रमुख उद्देश्य केवल विद्या अर्जित करना होना चाहिए तभी वह जीवन में आगे बढ़ सकेगा.अगर वह अपना ध्यान फैशन की तरफ रखेगा तो वह अपनी शिक्षा के ज्ञान में कमजोर हो सकता है उसे हमेशा शिक्षा ग्रहण करने के बारे में सोचना चाहिए तभी वह जीवन में आगे बढ़ सकेगा.

हर किसी को ऐसे नए फैशन से भी बचना चाहिए जो भड़कीला या काम वासना उत्पन्न करने वाला हो क्योंकि इससे वह अपने आपको मुसीबत में भी डाल सकते है और उसका जीवन भी मुसीबत में फंस सकता है और जीवन बर्बाद भी हो सकता हैं.कहने का तात्पर्य यह है कि विद्यार्थी को केवल शिक्षा ग्रहण करने के बारे में सोचना चाहिए उसको अपने शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाना चाहिए,इस फैशन से दूर रहना चाहिए क्योंकि इससे विद्यार्थी जीवन का अमूल्य समय नष्ट होता है.

एक कहावत है सादा जीवन उच्च विचार.जहां तक हो सके हमें सादा जीवन अपनाना चाहिए और विचार हमारे उच्च होना चाहिए लेकिन फिर भी आप ये ना कर सके तो कम से कम अपने विद्यार्थी जीवन को अमूल्य समझते हुए विद्यार्थी जीवन में जरूर ही सादा जीवन अपनाना चाहिए जिससे आने वाला भविष्य आप का उज्जवल हो सके.

पहले के जमाने में विद्यार्थी फैशन नहीं करते थे सादा जीवन अपनाते थे वह अपने गुरु के साथ गुरुकुल में रहते थे सादा जीवन और उच्च विचार ही उनका विद्यार्थी जीवन था उनके पास फैशन अपनाने के लिए ना तो समय था और ना ही परिवार वालों की किसी तरह की मदद मिलती थी लेकिन बदलते इस जमाने में विद्यार्थियों के लिए फैशन को अपनाने के लिए परिवार के लोगों द्वारा मदद भी की जाती है विद्यार्थी फैशन के नाम पर बहुत पैसा भी खर्च करते हैं.

कुछ विद्यार्थी तो ऐसे होते हैं जो अपने दोस्त से पढ़ाई के मामले में आगे निकले या ना निकले लेकिन फैशन के मामले में वह अपने दोस्त से आगे निकलना चाहते हैं इसके लिए वह बहुत सारा खर्च करते हैं उनका अमूल्य समय निरंतर बर्बाद होता जाता है और वह अपने अमूल्य समय को खोकर जीवन में कुछ भी खास नहीं कर पाते.विद्यार्थियों का जीवन और उनका समय बहुत ही अमूल्य है.

विद्यार्थीयो पर ही हमारे देश का भविष्य निर्भर है लेकिन अगर विद्यार्थी अपना अमूल्य समय बर्बाद करता रहे तो हमारे देश के भविष्य का क्या होगा इसलिए हमें विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा विद्या अर्जित करने की ओर ध्यान दिलाना होगा और इस फैशन के कीड़े को विद्यार्थियों से दूर करना होगा.

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Vidyarthi aur fashion essay in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल yuva varg aur fashion essay in hindi कैसा लगा अगर आप चाहें हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *