विद्यालय का वार्षिकोत्सव पर निबन्ध Vidyalaya ka varshik utsav essay in hindi

Vidyalaya ka varshik utsav in hindi

दोस्तों आज का हमारा Vidyalaya ka varshik utsav in hindi आप सभी के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण है स्कूल, कॉलेजों की परीक्षा में पूछे गए इस तरह की जानकारी लिखने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल से जानकारी ले सकते हैं साथ में ये निबंध विद्यालय के वार्षिक उत्सव की जानकारी भी देगा जिससे ये आपको अपने वार्षिकोत्सव की याद भी दिला देगा तो चलिए पढ़ते हैं वार्षिकोत्सव पर लिखे इस निबंध को.

Vidyalaya ka varshik utsav in hindi
Vidyalaya ka varshik utsav in hindi

image source- https://commons.wikimedia.org/wiki/

वार्षिकोत्सव 1 साल गुजर जाने के बाद मनाया जाता है यह हर स्कूल में मनाया जाता है यह जनवरी-फरवरी के महीने में स्कूल के वार्षिकोत्सव की खुशी में मनाया जाता है.वार्षिकोत्सव की खुशी में विद्यार्थी कई महीनों पहले से तैयारी करना शुरु कर देते हैं क्योंकि उस वार्षिकोत्सव में उन्हें अपने माता-पिता के साथ बहुत ही खुशी का अनुभव होता हैं जिस दिन वार्षिक उत्सव मनाने की तारीख निश्चित की जाती है उस दिन के बारे में सोचकर विद्यार्थी खुश होते है.अपने दोस्तों से इस बारे में बात करना शुरू कर देते हैं इस उत्सव के लिए विद्यार्थी कविताएं, कहानियां,नाटक आदि की तैयारी पहले से ही कर देते हैं.

विद्यालय की वार्षिकोत्सव तैयारी के लिए अध्यापक और स्कूल प्रबंधक भी पहले से ही तैयारी करना शुरु कर देते हैं. विद्यालय का वार्षिकोत्सव 1 साल में मनाया जाता है इसलिए अध्यापक और प्रबंधक विशेष रूप से इसकी तैयारी करते हैं इसमें किसी भी तरह की कमी नहीं रहने देते.जिस मेहमान को वार्षिकोत्सव के दिन बुलाना होता है उनको पहले से ही बता दिया जाता है इस वार्षिकोत्सव के मौके पर कोई विशेष मेहमान जैसे कोई नेता या मंत्री बुलाए जाते हैं जिसका भाषण विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है.

हमारे स्कूल की जब वार्षिकोत्सव की तैयारी शुरू हुई तो स्कूल में चहल पहल होने लगी. विद्यार्थी एक दूसरे से इस बारे में बाते करने लगे.वह विचार-विमर्श करने लगे कि वह किस तरह के नाटक, कहानियां आदि इस वार्षिकोत्सव के मौके पर करेंगे.जब वार्षिकोत्सव का दिन नजदीक आने लगा तो विद्यार्थी और भी खुश होने लगे वह अपनी तैयारी और भी जोरों शोरों से करने लगे.किसी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाटक की तैयारी की तो किसी ने कविता,कहानियां सुनाने की तैयारी की.यह सब विद्यार्थियों को सोचने पर भी खुशी का अनुभव करा रहा था.

स्कूल के वार्षिकोत्सव का दिन आया तो बच्चे अपने माता-पिता के साथ वार्षिकोत्सब में शामिल होने के लिए गए और वहां पर अपने माता-पिता के साथ बेठकर बच्चों को कुछ अलग ही खुशी का अनुभव हो रहा था.इस उत्सव के विशेष मेहमान जब आए तो उनका जोरों-शोरों से स्वागत किया गया उन्हें फूलों की मालाएं पहनाई गई और उसके बाद इस उत्सव में विद्यार्थियों ने कहानी,कविता,नाटक इत्यादि किए.

Related- फूलो का महत्व पर निबंध essay on importance of flowers in hindi

बच्चों के मुख से भूली गई कहानी, कविताएं हर किसी का मन मोह ले गई और छोटे-छोटे बच्चों ने जो किया वह वास्तव में देखने लायक था हर कोई इसे देखकर बच्चों की प्रशंसा कर रहा था उसके बाद बाहर से आए हुए विशेष अतिथियों ने अपना भाषण दिया उनके इस पूरे भाषण में बहुत कुछ था.बच्चों को इससे बहुत कुछ सीखने को मिला.भाषण का मुख्य उद्देश्य यही था कि बच्चे इस साल भी खूब अच्छे से पढ़ाई करें जिससे वो जिंदगी में आगे बढ़े और देश का नाम रोशन करें. उनके द्वारा दिए गए भाषण पर बच्चे जोर-जोर से तालियां बजाकर बहुत ही खुश हो रहे थे.

वार्षिकोत्सव की समाप्ति पर अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कार दिया जिन बच्चों ने बहुत ही अच्छी तरह से कविता कहानियां या नाटक किए अतिथियों ने पुरस्कार के साथ में उनकी खूब प्रशंसा भी की.वह बच्चे बहुत ही खुश हुए. वार्षिकोत्सव का ये कार्यक्रम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था वैसे वैसे हमें खुशी महसूस हो रही थी लेकिन एक दुख भी हो रहा था की इस उत्सव के खत्म होने पर दुख होगा लेकिन फिर भी बच्चे खुश थे.

प्रोग्राम की समाप्ति के समय हमारे अध्यापक ने एक बहुत ही अच्छी स्पीक दी जिसे सुनकर हर कोई प्रेरित हुआ प्रोग्राम का समापन किया गया और बच्चे अपने-अपने घर चले गए.सभी बच्चों ने अपने माता-पिता से इसकी तारीफ की.इस वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम को देखकर बच्चों को बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है बच्चे जो बहुत सी बातों को नहीं समझ पाते वह नाटक,कहानियां और कविताओं के माध्यम से अच्छी तरह समझ जाते हैं सिर्फ कुछ मिनटों का बच्चों के द्वारा किया गया नाटक उनको बहुत कुछ सिखा जाता है और बच्चे जीवन में आगे बढ़ते चले जाते हैं.

स्कूल का वार्षिकोत्सव जितना अच्छा होता है उतना ही स्कूल के लिए और सबके लिए अच्छा होता है अगले दिन सुबह अखबार में स्कूल के वार्षिकोत्सव की प्रशंसा भी हुई.यह वास्तव में बहुत ही अच्छी तरह से मनाया गया था अखबार में इसके बारे में लंबा-चौड़ा आर्टिकल लिखा हुआ था.

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Vidyalaya ka varshik utsav in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए नए आर्टिकल को पाने के लिए हमे सब्सक्राइब करना ना भूले.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *