वनों का महत्व पर निबंध Vano ka mahatva essay in hindi language

Vano ka mahatva essay in hindi language

हेलो दोस्तो कैसे है आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Vano ka mahatva essay in hindi language आप सभी के लिए बहुत ही हेल्पफुल है दोस्तों हम स्कूल,कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए शुरू से ही बहुत से निबंध प्रस्तुत कर चुके हैं कोई भी विद्यार्थी अपनी स्कूल कॉलेज की परीक्षा में निबंध लिखने के लिए यहां से जानकारी ले सकता है चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस निबंध.

Vano ka mahatva essay in hindi language
Vano ka mahatva essay in hindi language

वन हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जैसे की हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में पहले के मुकाबले आज के इस जमाने में बहुत से परिवर्तन देखने को मिलते हैं पहले वनों के संबंध में कोई भी कानून नहीं था जिस वजह से वनों की कटाई बहुत ज्यादा होती थी लेकिन वनों की कटाई के संबंध में कानून बनने के बाद कोई भी व्यक्ति वनों को नुकसान नहीं पहुंचा सकता इस कानून से भले ही वनों को कुछ हद तक सुरक्षित किया गया हो लेकिन आज भी वनों की अंधाधुंध कटाई होती जाती है.

वन हर किसी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं मनुष्य के साथ ये जीव जंतुओं के लिए भी बहुत ही जरूरी होते हैं जीव जंतु वनों पर आश्रित होते हैं वह इनमें अपना घर बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं लेकिन आधुनिक जमाने में जितनी तेजी से विकास हो रहा है उतनी तेजी से ही वनों की कटाई भी हो रही है अगर ऐसा होता है तो नुकसान किसी और का नहीं बल्कि हमारा ही होगा.

आज हम देखें तो वनों की कटाई की वजह से हमें वनों में बहुत से जानवर दिखाई नहीं देते हैं जैसे कि शेर,चीता,हाथी इनकी संख्या दिनादिन कम होती जा रही है क्योंकि रहने के लिए स्थान नहीं मिलता इसी के साथ में मानव जीवन के लिए तो ये वरदान है इनके बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है.

वनों में उपस्थित पेड़-पौधे हर किसी जीव् के लिए ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और खुद कार्बन डाई ऑक्साइड को ग्रहण करके हमें जीवन प्रदान करके एक बहुत बड़ा उपकार करते हैं हम सभी को यह समझना चाहिए और वनो को नुकसान पहुंचाने से पहले सोचना चाहिए की अगर दिनादिन वनों की संख्या कम होती है तो हो सकता है हमें ऑक्सीजन न मिल पाए या ऑक्सीजन लेने में हमें परेशानी का सामना करना पड़े प्राचीन काल में रामायण में श्री हनुमान जी वनों से लक्ष्मण जी को उनके जीवन को बचाने के लिए एक जड़ी बूटी लाये थे जिससे लक्ष्मण जी के जीवन की रक्षा हुई थी.

इसी तरह बनो में बहुत सी जड़ी बूटियां उपलब्ध होती हैं जो किसी भी गंभीर से गंभीर बीमारी को भी खत्म करने में सक्षम होती हैं वन जीव जंतुओं के लिए स्थान तो प्रदान करते हैं साथ में हम सभी को भी लकड़ी प्रदान करते हैं जिसका उपयोग हम घर बनाने में करते हैं इसके अलावा घर में उपस्थित तरह-तरह की सामग्री अलमारी,बेड,दरवाजे इनमें हम वनों की लकड़ी का उपयोग करके अपने जीवन को यापन करते हैं.

Related-योग का महत्व पर निबंध Hindi essay on yog ka mahatva

वनों से हमें गोंद प्राप्त होती है जिसका उपयोग हम किसी भी सामग्री को चिपकाने में करते हैं प्राचीन काल में बहुत से ऋषि-मुनियों का निवास स्थान बन ही होते थे वह वनों में अपने शिष्यों के साथ रहते थे उन्हें उचित शिक्षा प्रदान करते थे वह उनको उचित शिक्षा प्रदान करने के लिए उचित स्थान हुआ करते थे.

आज भी बहुत से ऋषि मुनि वनों में रहते हैं वह अपना आश्रम बनाकर रहते हैं इसके अलावा वन  होने वाली भूमि की छति को भी रोकते हैं दरह्सल होता ये है कि तेज बारिश जब होती है तो वन होने वाली भूमि के कटाव को रोकते हैं जिस वजह से हम सुरक्षित रह पाते हैं.

इसके अलावा वन बर्षा को भी भूमि पर लाने में सहायक सिद्ध होते हैं हमारे वनों में रहने वाले जीव जंतु,पशु पक्षी वातावरण को स्वच्छ रखने में सहायता प्रदान करते हैं लेकिन वनों की अंधाधुंध कटाई के कारण जीव जंतु,पशु पक्षियों को वनों में रहने के लिए स्थान नहीं मिलता और उनकी जाति  दिनादिन लुप्त होती जाती है जिस वजह से हमारा वातावरण भी स्वच्छ नहीं रह पाता इसलिए हम सभी को चाहिए कि वनों की रक्षा करें जब बन सुरक्षित होंगे तभी हम सुरक्षित होंगे.

बहुत से पेड़ पौधे तो ऐसे होते हैं जो एक तरह से मानव जाति के लिए वरदान होते हैं जैसे कि नीम का वृक्ष,पीपल का वृक्ष,तुलसी का पौधा,एलोवेरा का वृक्ष,हिमालयन बेरी आदि हमारे लिए वरदान है इन पौधों की हर एक शाखा,हर एक हिस्सा मानव जाति के लिए वरदान साबित होता है इसलिए हम सभी को चाहिए कि हम वनों की रक्षा करें,उन्हें नष्ट होने से बचाएं और जो भी वनों को नष्ट करे उनको वनों के महत्व के बारे में बताएं जिससे हमारे देश में वनों को किसी भी तरह से नुकसान ना पहुंचे क्योंकि वन हैं तो हम हैं.

दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल Vano ka mahatva essay in hindi language पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें,हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल van rahenge hum rahenge essay in hindi कैसा लगा अगर आप चाहें हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.अगर आपको हमारे आर्टिकल Vano ka mahatva essay in hindi language में कुछ भी गलत लगा हो तो हमें कृपया कर सूचित करें हम इस ओर विचार करेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *