वन और हमारा पर्यावरण पर निबंध van aur hamara paryavaran essay in hindi
van aur hamara paryavaran essay in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं वन और हमारा पर्यावरण पर निबंध को । चलिए अब हम पढ़ेंगे वन और हमारा पर्यावरण पर निबंध को । वन और पर्यावरण का आपस में गहरा संबंध होता है क्योंकि वन पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखते है । वन से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है । वनों के माध्यम से ही वर्षा होती है ।
वनों में जो पेड़ पौधे होते हैं वह हमें जीवन देते हैं । वनों से ही पर्यावरण प्रदूषित होने से बचता है । वन मनुष्य के जीवन को ऑक्सीजन देकर जिंदगी प्रदान करते है । यदि वन नहीं होते तो मनुष्य का जीवन भी संभव नहीं होता । वन धरती को उपजाऊ बनाने में मदद करते है । वन धरती को रेगिस्तान बनने से रोकते है । वन बरसात के पानी को जमीन के अंदर सोख कर रखते है ।
वन धरती को सुरक्षित रखते है । वन पेड़, पौधों को सुरक्षित रखते है । हमें वड़ा दुख हैं कि आज भारत में 23% वन ही बचे हैं । वनो के माध्यम से हमें तरह-तरह की जड़ी बूटियां प्राप्त होती हैं, उन जड़ी बूटियों का सेवन करके हम हमारे शरीर को शक्तिशाली बनाते हैं । बहुत सारी ऐसी जड़ी बूटियां होती हैं जो वनों में पाई जाती हैं ।
इन जड़ी बूटियों का उपयोग करके हम शक्तिशाली हो सकते हैं । इन जड़ी बूटियों के उपयोग से मनुष्य की बहुत सारी बीमारियों को दूर किया जाता है । वन मनुष्य के साथ साथ जानवर ,पशु, पक्षी को भी जीवन देते है । जानवर, पशु ,पक्षी वनों में रहकर अपना जीवन यापन करते हैं । यदि वन नहीं होते तो काफी प्रदूषण हमारे आस पास फैल जाता जिससे पर्यावरण दूषित हो जाता हैं ।
पर्यावरण दूषित होने से हमें तरह तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता हैं । वनों से ही बरसात की स्थिति बनती है । पेड़ों के माध्यम से फल ,फ्रूट हम सभी को प्राप्त होते हैं जिनको खाकर हम शक्ति प्राप्त करते हैं । वनों ने हमें काफी लाभ दिए हैं आज हम सभी को वनों में पेड़ों को लगाना चाहिए । हमें अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ।
आज हम जो शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त कर रहे हैं प्राचीन समय के लोगों ने जो पेड़ लगाए थे उन पेड़ से हम शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त कर रहे हैं । अब हमारा दायित्व बनता है कि हम भी आने वाली पीडी को शुद्ध ऑक्सीजन देने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं । वन और पर्यावरण दोनों का गहरा संबंध माना जाता है । वन से पर्यावरण दूषित होने से बचता है । वन पर्यावरण को स्वच्छ वातावरण देता है ।
वनों से ही बहती नदियां सुंदर दिखाई देती हैं । वन भूमि के कटाव को रोकते है । वन से ही धरती हरी भरी होती है । यह माना जाता है की स्वच्छ वातावरण के लिए 33% भूमि हरी भरी होना चाहिए । वन धरती को सूखा होने से बचाता है । वन शांति का माहौल उत्पन्न करता है । वन हमारे जीवन में खुशियां लाता है । वन देखने के लिए , घूमने के लिए काफी लोग जाते हैं ।
प्रदूषण को रोकने में वनों का काफी योगदान रहा है । वनों के द्वारा ही ऑक्सीजन की कमी पूरी हो पाई है । वन में जो पेड़ होते हैं वह कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करके शुद्ध ऑक्सीजन देते हैं । इस शुद्ध ऑक्सीजन को हम ग्रहण करते हैं । आज सभी जागरूक हो चुके हैं और सभी को पता चल गया है कि हमारे जीवन को बचाने के लिए हमें वनों को बचाना पड़ेगा । हमें उन लोगों को भी जागरूक करना चाहिए जो वनों के पेड़ काटते हैं ।
उनको यह बात हम लोगों को समझाना चाहिए कि वनों को काटने से हम आने वाली पीडी को कई बीमारियां देने वाले हैं । पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जल, वायु ,आकाश शुद्ध होना चाहिए । वायु को शुद्ध करने में वनों के पेड़ों का महत्वपूर्ण योगदान रहता हैं । वन और पर्यावरण स्वच्छ वातावरण बनाते हैं । वन के माध्यम से हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होती है ।
- वन बचाओ पर कविता Poem on save forest in hindi
- पर्यावरण का महत्व निबंध paryavaran ka mahatva essay in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल वन और हमारा पर्यावरण पर निबंध van aur hamara paryavaran essay in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।
Cool