सरदार बल्लब भाई पटेल के नारे Vallabsardar vallabhbhai patel slogan in hindi
Vallabsardar vallabhbhai patel slogan in hindi
सरदार वल्लभभाई पटेल हमारे देश के एक स्वतंत्रता सेनानी थे,उनका जन्म सन 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था उन्होंने अपने भारत देश को आजादी दिलाने के लिए बहुत प्रयत्न किया और आखिर उनके किए गए प्रयासों से हमारा देश आजाद हो गया
आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल जी हमारे देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री बने और उन्होंने अपने देश का विकास करने के लिए काफी प्रयास किया,हम लोग उन्हें लोह पुरुष के नाम से भी जानते हैं उन्होंने अपने जीवन से हम सभी को काफी कुछ सिखाया है,दोस्तों आज हम इनके कुछ नारों के बारे में जानेंगे जिससे उन्होंने हमारे देश को आजादी दिलाई तो चलिए पढ़ते हैं sardar vallabhbhai patel slogan in hindi को-
Also read-बल्लब भाई पटेल की निबंध व् कविता
कर मत दो-
दोस्तों सरदार वल्लभभाई पटेल जी के द्वारा यह नारा दिया गया दरअसल सरदार वल्लभभाई पटेल जी एक स्वतंत्रता सेनानी के तौर पर सभी लोगों की मदद करने के लिए आगे थे,एक समय था जब वहां पर सूखा पड़ा हुआ था और किसान इतने काबिल नहीं थे कि वोह अंग्रेज सरकार का कर दे सकें इसलिए सरदार बल्लभ भाई पटेल और सारे गांव वासियों ने मिलकर सरकार में अर्जी लगाई कि उनका क़र्ज़ माफ़ कर दिया जाए
लेकिन ब्रिटिश सरकार ने इसको मानने से इनकार कर दिया तब यह नारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी द्वारा दिया गया और आखिर में उनके किए गए प्रयास से हम सभी को कर से मुक्ति मिल गई,वह अंग्रेजो के खिलाफ अपनी पहल करके अपने देश का विकास चाहते थे,वह किसानों की मदद करना चाहते थे वह चाहते थे कि किसानों की समस्या हल हो सके और हमारे देश विकास कर सके इनको अपने किए गए इस प्रयास में काफी लाभ मिला था.
अगर आपको हमारी पोस्ट sardar vallabhbhai patel slogan in hindi पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पर लाइक करना न भूले और हमें कमेंट्स के जरिए बताइए कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी.