ऊर्जा संरक्षण पर निबंध, कविता व् नारे Urja sanrakshan essay, poem, slogan in hindi

essay on urja sanrakshan in hindi

हमारा भारत देश एक विशालकाय देश है, भारत देश इस वैज्ञानिक युग में तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. आज हम देखें तो हमारा भारत देश हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ा है इस वैज्ञानिक युग में नई नई टेक्नोलॉजी हमें देखने को मिलती है. पहले जहां लोग साइकिल और बैल गाड़ियों से एक स्थान से दूसरे स्थानों तक जाते थे वहीं आजकल लोग कहीं पर जाने के लिए मोटर बाइक, कार आदि का उपयोग करते हैं इसके अलावा पहले जहां शाम को अंधेरा होने पर चिमनी आदि का उपयोग करते थे जिससे रोशनी थी लेकिन आजकल के जमाने में रात के अंधेरे में लोग बल्ब की रोशनी में रहते हैं वास्तव में यह बदलाव विज्ञान की देन है.

Urja sanrakshan essay, poem, slogan in hindi
Urja sanrakshan essay, poem, slogan in hindi

विज्ञान ने हमारे जीवन में बहुत बदलाव किया है लेकिन इस वैज्ञानिक युग में इन सभी साधनों का उपयोग करने से ऊर्जा खर्च होती है चाहे हम डीजल, पेट्रोल की बात करें जो मोटरबाइक, कार, बसों में उपयोग में लाया जाता है चाहे हम बिजली की बात करें जिनसे बल्ब एवं कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे टीवी, पंखा, कूलर आदि चलाये जाते है इन सभी साधनों को सुचारू रूप से चलाने के लिए ऊर्जा का उपयोग करना पड़ता है यह ऊर्जा हमारी प्रकृति में सीमित है.

हम जितना ज्यादा प्रकृति के द्वारा दी गई इस ऊर्जा का उपयोग करेंगे उतने ही हम अपने आने वाले भविष्य को खतरे में डालते जाएंगे क्योंकि यदि हम इनका ज्यादा उपयोग करेंगे तो यह ऊर्जा जल्द ही नष्ट हो जाएगी या बहुत ही सीमित हो जाएगी जिससे हमें इसका उपयोग ना कर पाने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा इसलिए ऊर्जा संरक्षण अति आवश्यक है. ऊर्जा संरक्षण की वजह से हम अपने आने वाले भविष्य को बचा सकते हैं, कई सुख सुविधाओं का लाभ हम आने वाले भविष्य में ले सकते हैं.

ऊर्जा संरक्षण कैसे करें, ऊर्जा संरक्षण करने के लिए आप क्या उपाय कर सकते हैं यह सब हम यहां पर निम्नलिखित बिंदुओं में प्रस्तुत कर रहे हैं- ऊर्जा संरक्षण के लिए आपको चाहिए कि आप घर में उपयोग किए जाने वाले 100 वाट के बल्ब की जगह एलईडी बल्ब का उपयोग करें जिससे ऊर्जा का कम उपयोग हो और हम अपने जीवन में ऊर्जा को बचा सकें. हमें चाहिए कि हम मोटरसाइकिल, कार आदि का उपयोग कम करें. आजकल के जमाने में इन साधनों का उपयोग लोग बहुत अधिक करते हैं इससे अच्छा है कि आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए बसों का उपयोग करें जिससे ऊर्जा संरक्षण हो और हम आने वाले भविष्य में भी ऊर्जा का उपयोग कर सकें और इन साधनों का लाभ ले सकें. हमें चाहिए कि हम जरूरत पड़ने पर ही इलेक्ट्रॉनिक आइटम चालू करें जरूरत ना पड़ने पर उन्हें पूरी तरह से बंद कर दें इससे ऊर्जा संरक्षण होगा. ऊर्जा के महत्व को समझे क्योंकि ऊर्जा की वजह से ही हम अपने जीवन में कई तरह के लाभ प्राप्त कर सकते हैं ऊर्जा के बगैर हमारा भविष्य खतरे में होगा इसलिए हमें ऊर्जा संरक्षण करने की जरूरत है.

poem on urja sanrakshan in hindi

वाहन कम चलाओ

तुम बिजली बचाओ

ऊर्जा संरक्षण करो कराओ

तुम अपने भविष्य को बचाओ

 

डीजल पेट्रोल को तुम बचाओ

जीवन में तुम आगे बढ़ते जाओ

ऊर्जा संरक्षण के लाभ को समझते जाओ

भविष्य में तुम खुश होते जाओ

 

ऊर्जा की खपत कम करते जाओ

डीजल पेट्रोल बिजली बचाओ

ऊर्जा संरक्षण करो कराओ

तुम अपने भविष्य को बचाओ

slogan on urja sanrakshan in hindi

  1. ऊर्जा को तुम बचाओ अपने भविष्य को बचाओ
  2. ऊर्जा संरक्षण है जरूरी जीवन के लिए बहुत जरूरी
  3. ऊर्जा की बचत करना है जीवन में आगे बढ़ना है
  4. भविष्य में सुख सुविधाएं पाना है तो ऊर्जा संरक्षण करना है
  5. ऊर्जा संरक्षण नहीं करोगे तो भविष्य में पछताओगे
  6. हम डीजल, पेट्रोल की खपत कम करें ऊर्जा संरक्षण हम करे

हमे बताये की ये आर्टिकल Urja sanrakshan essay, poem, slogan in hindi आपको केसा लगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *