उज्ज्वला योजना पर निबंध ujjwala yojana essay in hindi
ujjwala yojana essay in hindi
उज्ज्वला योजना हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा शुरू की गई है जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन दिलाना है ।
https://economictimes.indiatimes.com/
हमारे देश में कई परिवार ऐसे हैं जो गरीब हैं, ग्रामीण क्षेत्र में कई गरीब परिवार ऐसे हैं जहां पर महिला लकड़ी , कंडे जलाकर खाना बनाती है जिससे उनके आसपास का वातावरण भी अशुद्ध होता है और जो धुआं निकलता है उससे खाना बनाने वाली महिला को नुकसान होता है। खाना बनाने वाली महिला को कई तरह की बीमारी होने का खतरा भी लगा रहता है जैसे की उनकी आंखों को नुकसान पहुंचना, स्वास सम्बन्धी रोग होना आदि।
चूल्हे से निकलने वाले धुये से महिला को स्वाश की बीमारी होने का खतरा लगा रहता है, चूल्हे पर खाना बनाने में बड़ी परेशानी का सामना महिला को करना पड़ता है । उस महिला का पूरा घर धुंआ के कारण खराब हो जाता है और धुएं के कारण घर के सभी कपड़े खराब हो जाते हैं और उस महिला को और भी कई बीमारियां हो जाती हैं।
हमारे देश के प्रधानमंत्री का यह उद्देश्य है कि ग्रामीण और शहरों की जो महिलाएं हैं उनको गैस कनेक्शन देकर उनकी समस्याओं का समाधान हो सके जिससे वह अपना जीवन ठीक तरह से जी सकें।
यह योजना पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है और इस योजना का मकसद देश के हर गरीब परिवार को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाना है ।
1 मई 2016 को इस योजना को प्रारंभ किया गया और इस योजना के अंतर्गत 2018 और 2019 में 6 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन दे दिए गए हैं इस योजना का पूरा बजट 9000 करोड़ का है जो 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा । इस योजना के शुरू करने के बाद कई महिलाओं को फायदा पहुंचा और गैस कनेक्शन मिलने के बाद उनको चूल्हे पर खाना बनाने से छुटकारा मिल गया है और महिला की आंखों में आंसू की जगह चेहरे पर मुस्कान आ गई है ।
यह एक ऐसी योजना है जो स्वच्छता को भी बढ़ावा देगी जिससे गांव हो चाहे शहर चारों तरफ स्वच्छता फेलेगी और महिलाओं की आंखों पर जो धुए के कारण दुष्प्रभाव पड़ता था उससे भी भारत की सभी महिलाओं को छुटकारा मिल गया है। महिलाओं को यह खुशी हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दी गई है।
इस योजना का लाभ जिन लोगों ने ले लिया है वह लोग बड़ी खुशी से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं और जिन लोगों ने अभी तक लाभ नहीं लिया है वह अपने शहर या गांव के पास के एलपीजी वितरण केंद्र पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं । जब आप एलपीजी वितरण केंद्र पर जाओगे तो वहां पर आपको बता दिया जाएगा कि कौन कौन से डॉक्यूमेंट उस फॉर्म के साथ लगेंगे फिर आप सभी डॉक्यूमेंट लेकर वहां पर जमा कर दोगे इसके बाद आपको गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा ।
उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए कोई भी व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए, बीपीएल कार्ड होना चाहिए। ये भी ध्यान रखना जरूरी है कि आवेदक के घर में किसी का भी गैस कनेक्शन पहले से ना हो तो वह इस योजना का लाभ ले सकता है इस योजना का लाभ सिर्फ परिवार में महिला के नाम पर दिया जाता है यह प्रधानमंत्री की सबसे अच्छी योजना है जिसका लाभ हमारे देश की महिलाएं ले रही हैं ।
उज्जवला योजना का उद्देश्य महिला को मजबूत करना है इस योजना के तहत महिला सशक्तिकरण पर भी बल दिया गया है। हमारे प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है कि देश की महिलाएं आगे बढ़े, उनको किसी भी तरह की कोई भी समस्या ना हो क्योंकि हमारे देश मैं पुराने समय से ही ग्रामीण की जो महिलाएं हैं वह चूल्हे पर खाना बनाती हैं और वह लकड़ियां काटने के लिए जंगलों में जाती है । चाहे बरसात हो चाहे गर्मी हो या ठंड हो कोई सा भी मौसम हो वह लकड़ियां काटने के लिए जंगल में चली जाती थी लेकिन प्रधानमंत्री जी की इस योजना से उनको चूल्हे एवं उसके धुंए से छुटकारा मिल गया है और उनको शरीर को स्वस्थ रखने में सहायता मिली है ।
प्रधानमंत्री जी की योजना की सहायता से 2022 तक हमारे देश में कोई भी चूल्हे पर रोटी नहीं बनाएगा क्योंकि इस योजना के माध्यम से सभी को एलपीजी गैस कनेक्शन दे दिए जाएंगे ।
- प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना pradhan mantri khanij kshetra kalyan yojana in hindi
- किसान विकास पत्र योजना की जानकारी kisan vikas patra in hindi
ये लेख ujjwala yojana essay in hindi दोस्तों में शेयर जरुर करे.