उफ ये गर्मी पर निबंध Uff ye garmi essay in hindi

Uff ye garmi essay in hindi

उफ ये गर्मी वास्तव में जब गर्मी के दिन आते हैं तो लोग गर्मी के मौसम की वजह से काफी अलग सा महसूस करते हैं. कुछ ही समय बाद गर्मी के दिन आने वाले है इसी सोच के साथ दिन में कभी कभी गर्मी का एहसास होने लगता है. गर्मी के दिनो में हम दिन भर पंखे की हवा में रहना पसंद करते हैं या फिर बाग बगीचे में घूमना काफी पसंद करते हैं क्योंकि गर्मी के दिनों में शरीर से पसीना बहता जाता है.

Uff ye garmi essay in hindi
Uff ye garmi essay in hindi

जब ठंड का मौसम होता है तो हम सोचते हैं कि गर्मी के दिन कब आए लेकिन जब गर्मी के दिन आते हैं तो अकस्मात ही लोगों के मुंह से एक बात निकल जाती है कि उफ ये गर्मी के दिन कब जाएंगे. गर्मी के दिनों मैं कई लोग रात के समय अपनी छतों पर सोना पसंद करते हैं यानी कई ग्रामीण इलाकों में जहां पर लाइट आती जाती रहती है वहां पर ज्यादातर लोग छतों पर सोते हुए देखे जाते हैं.

यदि गर्मी के दिनों में कुछ ही पल के लिए बिजली चली जाए तो लोग बहुत ही बुरा महसूस करते हैं लोग गर्मी के दिनों में अपने घर या ऑफिस में रहकर पंखे और कूलर की हवा लेना भी पसंद करते हैं लेकिन किसी की भी हिम्मत नहीं होती है कि वह अपने घरों की छत पर दिन के समय जाकर कुछ समय रुक सके क्योंकि गर्मी के दिनों में ज्यादा घाम पड़ता है और हम अधिक धुप की वजह से काफी अलग महसूस करते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि गर्मी के दिनों में जब लाइट जाती है तो लोग इतना गुस्सा हो जाते हैं कि वह बार-बार बिजली ऑफिस में फोन लगाते हैं लाइट के बगैर एक पल भी उनसे रहा नहीं जाता है.

गर्मी के मौसम हमें काफी लंबे समय तक याद रहते हैं क्योंकि गर्मी का एक बहुत ही बुरा अहसास होता है. गर्मी के मौसम में लोगों को बरसात के पानी की याद आती है वो सोचते हैं कि कब बरसात के दिन आए कब इस गर्मी से हमें छुटकारा मिले. गर्मी के मौसम में कभी-कभी तो गर्मी की वजह से पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है और कई गांव शहरों में नगर पालिका से पानी की व्यवस्था गांव शहरों में की जाती हैं, लोग लंबी लंबी लाइन लगाकर गर्मी के दिनों में पानी भरते हैं.

वास्तव में गर्मी के दिनो में लोग काफी परेशान हो जाते हैं. गर्मियों के दिनों में यदि बच्चों के एग्जाम हो तो इन दिनों में उनका पढ़ाई में भी ठीक तरह से मन नहीं लगता, कभी-कभी तो गर्मी इतनी तेज पड़ने लगती है की लोग बहुत ही बुरा अनुभव अपने आपमें करते हैं वह हमेशा सोचते हैं कि उफ ये गर्मी.

हमे बताये की ये लेख Uff ye garmi essay in hindi आपको कैसा लगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *