त्रेता युग की कहानी Treta yuga story in hindi language

Treta yuga story in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तो आज का हमारा आर्टिकल Treta yuga story in hindi आप सभी को त्रेता युग की जानकारी देगा.दोस्तों चार प्रकार युग होते हैं जैसे कि सतयुग, त्रेता युग,द्वापर युग और कलियुग आदि आज हम त्रेता युग के बारे जानेंगे.

Treta yuga story in hindi
Treta yuga story in hindi

त्रेता युग की कालावधि 1296000 वर्ष होती है और इस युग में मनुष्य की आयु 10000 वर्ष होती है और मनुष्य की लंबाई लगभग 21 फुट होती है इस युग में पूण्य का प्रतिशत 75 प्रतिशत होता हैं और पाप की मात्रा 25% होती है इस युग में भगवान वामन, परशुराम,श्री राम ने जन्म लिया था

त्रेता युग में भगवान ने वामन अवतार राजा बलि के घमंड को चूर करने के लिए लिया था जो कि एक महादानी थे उन्हें अपने आप पर बड़ा ही घमंड था तब भगवान राजा बलि की परीक्षा लेने के लिए वामन का अवतार लेकर राजा बलि के द्वार पर जा पहुंचे.राजा बलि द्वार पर वामन अवतार को देखकर बहुत ही प्रभावित हुए उनका आदर सत्कार किया और जब दान की बारी आई तो बामन अवतार भगवान ने राजा बलि से तीन पग भूमि मांगी इस पर राजा बलि कहने लगे कि यह तो बहुत कम है आप कुछ और बड़ा मांगो

लेकिन वामन अवतार भगवान ने राजा बलि से केवल तीन पग जमीन ही मांगीभगवान ने अपने दो पैरों में राजा बलि के पूरे राज्य को नाप दिया ओर जब तीसरे पेर को नापने की बारी आई तो जगह ही नहीं बची थी.वामन अवतार भगवान के पूछने पर राजा ने तीसरा पेर अपने सिर पर रखने के लिए कह दिया इस तरह से राजा बलि का घमंड चूर हो गया.

परशुराम- भगवान परशुराम का जन्म जमदग्नि ऋषि के घर हुआ था ये भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं उन्होंने कई बार पृथ्वी को क्षत्रियों से विहीन कर दिया था वह शिव धनुष टूटने की आवाज सुनकर श्री रामचंद्र के स्वयंबर में भी पहुंचे थे जहां वह बहुत ही क्रोधित थे लेकिन श्री रामचंद्र ने उन्हें अपना असली रूप दिखाकर उन्हें शांत किया था. भगवान परशुराम महाभारत काल में भी देखने को मिलते है.इन्होंने कर्ण को भी शिक्षा प्रदान की थी.

भगवान श्री राम- मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का जन्म राजा दशरथ के यहां पर हुआ था इन्होंने अपने पिता की आज्ञा के लिए 14 बर्ष के लिए वनवास की यातनाएं सही थी जिस मां ने उन्हें वनवास दिया था वो उनसे भी बहुत प्रेम करते थे श्री रामचंद्र जी के चरित्र को देखकर हमे बहुत सीखने को मिलता है आज के युग में अगर उनके आदर्श को अपनाए तो हमारे देश में कलयुग में भी सतयुग नजर आएगा.

Related- सतयुग का इतिहास और कहानी Satyug history in hindi

श्री राम का अवतार राक्षसों का नाश करने के लिए भी हुआ था इन्होंने रावण का संहार और राक्षसों का नाश कर दिया था साथ में उनका उद्धार किया था जब श्री रामचंद्र जी 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे तो इसी खुशी में अयोध्या वासियों ने पूरी अयोध्या में दीपक जलाये.इसी खुशी में दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है

त्रेता युग की कहानियां हमे बहुत कुछ सिखाती हैं हमें जीवन में कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए हमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की तरह
बनना चाहिए.हमे भाई बंधुओं,माता पिता से अच्छी तरह से व्यवहार करना चाहिए और कोई हमारे साथ गलत करें तो कभी भी पीछे ना हटके उससे युद्ध करना चाहिए.

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Treta yuga story in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Treta yuga story in hindi कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल्स को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *