टोपीवाला और बंदर Topiwala aur bandar short story in hindi
Topiwala aur bandar ki kahani in hindi
topiwala aur bandar short story in hindi-दोस्तों काफी समय पहले की बात है एक गांव में एक टोपी बेचने वाला रहता था वह रोजाना सुबह से शाम तक गांव और शहर जाकर अपनी टोपी बेचता था एक दिन रोज की तरह वह अपने गांव से निकलकर एक शहर की तरफ टोपी बेचने जा रहा था तो रास्ते में उसे एक पेड़ दिखा उसने सोचा क्यों ना कुछ समय इस पेड़ के नीचे आराम किया जाए
ऐसा सोचकर वह व्यक्ति उस पेड़ के नीचे आराम करने लगा लेकिन जब उसकी आंख लगी तो पेड़ पर कुछ बंदर बैठे हुए थे उन्होंने जब टोकरी में रखी बहुत सारी टोपियां देखी तो उन्होंने वह सारी टोपिया उठा ली और ख़ुद पहन ली.जब उस टोपी बेचने वाले व्यक्ति की नींद खुली तो उसने अपनी टोकरी को देखा वह बहुत ही घबरा गया था क्योंकि उसकी सारी टोपी चोरी हो चुकी थी उसने घबराते हुए चारों ओर देखा लेकिन उसकी टोपियां नजर नहीं आई.
उसने जब पेड़ के ऊपर बंदरों को देखा तो सभी बंदर उसकी टोपी पहने हुए थे उसको बहुत गुस्सा आया उसने बंदरों को तरह तरह के इशारे कर टोपी वापस करने को कहा,वह बंदरो के ऊपर चिल्लाया लेकिन जैसा वह टोपी वाला करता बंदर भी ठीक उसी प्रकार करने लगते टोपी वाला सोचने लगा कि आखिर कैसे मे बंदरों से अपनी टोपी वापस ले तभी उस व्यक्ति के दिमाग में एक तरकीब आई जैसा जैसा टोपीवाला करता बंदर ठीक उसी प्रकार कर रहे थे
उस टोपी वाले ने जोर-जोर से हाथ हिलाए तो बंदर भी हाथ हिलाने लगे वह व्यक्ति अपनी जगह पर हिलने लगा तो बंदर भी डाली पर घूमने लगे इसके बाद उस टोपी वाले ने अपने सर पर रखी टोपी को पकड़ के नीचे जमीन पर फेंक दिया तो बंदरों ने भी अपनी सारी टोपिया अपने सर से नीचे फेंक दी इस तरह से उस टोपी वाले ने अपनी अकलमंदी से अपनी सारी टोपियां बंदरों के हाथों से प्राप्त की.
दोस्तों इस तरह से हमें जीवन में कभी भी परेशानी का सामना करना पड़े तो कुछ समय हमें ठंडे दिमाग से सोचना चाहिए वास्तव में जब हम ठंडे दिमाग से सोचेंगे तो हमारे दिमाग में तरकीब आएगी और हम जीवन में किसी भी मुसीबत से बाहर निकल सकते हैं.
Related- बिल्ली और बंदर Bandar aur billi ki kahani in hindi
अगर आपको हमारी यह कहानी topiwala aur bandar short story in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारी ये कहानी कैसी लगी.