टीकाकरण COVID 19 के नारे Tikakaran covid 19 slogans in hindi

Tikakaran covid 19 slogans in hindi

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं टीकाकरण कोविड-19 पर हमारे द्वारा लिखे यह नारे। दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोरोनावायरस तेजी से चारों ओर फैल रहा है।

Tikakaran covid 19 slogans in hindi
Tikakaran covid 19 slogans in hindi

कोरोनावायरस से लोग सुरक्षित रह सकें, अपनों और खुद की जान बचा सकें इसलिए भारत सरकार ने कोविड-19 का टीकाकरण लगाना शुरू किया है। शुरुआत में यह टीका केवल 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध कराया था लेकिन कुछ समय बाद 45 साल से ऊपर के लोगों को भी ये टीका लगा है।

अब कोविड-19 का टीका 18 साल से ऊपर के लोगों को लगना शुरू हो गया है। कोविड-19 के टीकाकरण में हम सभी को आगे आना चाहिए और अपने लिए, अपने परिवार की सुरक्षा के लिए टीका जरूर लगवाना चाहिए तो चलिए पढ़ते हैं कोविड-19 टीकाकरण पर हमारे द्वारा लिखित इन नारो को

  1. कोविड-19 का टीका लगवाए, खुद को कोरोना से बचाये
  2. कोरोना से बचते जाएं, लोगों को जागरूक करते जाएं
  3. टीकाकरण में सहयोग करें, आओ हम सब सहयोग करें
  4. मन से भ्रम दूर करें, कोविड-19 का टीकाकरन करें
  5. हम सबको जागरूक हो जाना है, वैक्सीन घर-घर लगवाना है
  6. कोरोना संक्रमण से हम बचेंगे, वैक्सिंग जरूर हम लगवाएंगे
  7. खुशियों की ये बात है, वैक्सीन से अब शुरुआत है
  8. कोरोना को भगायें, आओ हम सब वैक्सीन लगवाएं
  9. हम सबने अब ये ठाना है, वेक्सीन अब लगवाना है
  10. हर गांव शहर को जागरूक करें, वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक करें

दोस्तों कोविड-19 टीकाकरण पर हमारे द्वारा लिखा यह आरतीकल Tikakaran covid 19 slogans in hindi आप सभी को कैसा लगा हमें जरूर बताएं और हमारे कोविड-19 पर लिखे स्लोगन को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *