टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय Tiger shroff biography in hindi

Tiger shroff biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी कुछ गिनी-चुनी फिल्मों से ही बहुत कुछ पाया है उनकी आज फैन फॉलोइंग संख्या बहुत अधिक है आज उन्हें उनकी एक्टिंग की वजह से हर कोई जानने लगा है उनकी हर एक अदा काबिले तारीफ है उनके बोलने का अंदाज,उनके चलने का अंदाज, उनकी एक्टिंग,उनका एक्शन,उनका रोमांस हर एक मजेदार है वह बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर जैकी श्रॉफ के लड़के हैं तो चलिए पढ़ते है बॉलीवुड के एक जबरदस्त हीरो टाइगर श्रॉफ के बारे में जिन्होंने बहुत ही कम समय में पूरी दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बनाई है.

Tiger shroff biography in hindi
Tiger shroff biography in hindi

https://commons.wikimedia.org/wiki/File:TigerShroff.jpg

जन्म और परिवार-

टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है लेकिन ये बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ के नाम से जाने जाते हैं और परिवार के लोग भी इन्हें प्यार से टाइगर कहकर ही बुलाते हैं इनका जन्म 2 मार्च सन 1990 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था इनके पिता का नाम जैकी श्राफ है जो कि बॉलीवुड के जाने-माने मशहूर अभिनेता है वह आज भी फिल्मों के जरिए हमारा मनोरंजन करते हैं उनकी माता का नाम आयशा श्रॉफ है इनकी एक बहन भी है जिसका नाम कृष्णा श्रॉफ है.

टाइगर श्रॉफ के शौक-

टाइगर श्रॉफ को डांस करना और फुटबॉल खेलना बेहद पसंद है उन्हें जब भी समय मिलता है वह डांस करते हैं एक्टिंग के अलावा इन्हें मार्शल आर्ट का भी शौक है. Dhoom 3 फ़िल्म में आमिर खान की बॉडी बिल्डिंग के लिए टाइगर श्रॉफ ने आमिर खान की मदद की थी.

पढ़ाई और कैरियर की शुरुआत-

उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ बोम्बे से की. टाइगर श्रॉफ को 2009 के टीवी सीरियल फौजी में भी लीड रोल का ऑफर आया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था क्योंकि ये फिल्मों से ही अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत करना चाहते थे इसके बाद टाइगर श्रॉफ ने सबसे पहले फिल्म की शुरुआत साजिद नाडियाडवाला की फिल्म Heropanti से की थी ये फ़िल्म एक बहुत ही अच्छी एक्शन और रोमांटिक मूवी है इस फिल्म ने बहुत ही जबरदस्त कमाई की और सुपरहिट रही.

अपनी पहली फिल्म से ही टाइगर श्रॉफ ने अपनी फैन फॉलोइंग संख्या बहुत ज्यादा बढ़ा ली थी वास्तव में टाइगर श्रॉफ आजकल के नए जमाने के एक उभरते हुए बेहतरीन कलाकार हैं उनकी कैरियर की शुरुआत दौड़ती हुई ट्रेन की तरह हुई है यानी ये अपने कैरियर में लगातार आगे बढ़ते हुए जा रहे हैं.

अन्य फिल्में-

इन्होंने Heropanti फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग के बाद फिल्म बागी में काम किया इस फिल्म में इनका नाम रोनी था Baaghi फिल्म के निर्देशक शब्बीर खान है इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर ने भी काम किया था इनकी जोड़ी जबरदस्त सुपरहिट रही और इस फिल्म ने अच्छी कमाई भी की थी और साथ में टाइगर श्रॉफ के कैरियर को और भी आगे बढ़ाया इसके बाद इनकी फिल्म ए फ्लाइंग जट्ट रिलीज हुई यह फिल्म भले ही कुछ खास ना चली हो लेकिन इसमें टाइगर श्रॉफ ने बहुत ही अच्छा रोल किया है.

बहुत से लोगों ने,बच्चों ने इस फिल्म को पसंद किया इसके बाद उन्होंने 2017 में मुन्ना माइकल नामक फिल्म में काम किया जिसमें उनका रोल मुन्ना का था. 2018 में उन्होंने बागी के दूसरे भाग बागी2 में काम किया इसमें इनका नाम रोनी था अब ये नई रिलीज होने वाली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में आने वाले हैं वास्तव में टाइगर श्रॉफ एक बहुत ही बेहतरीन एक्टर हैं उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत अपने कैरियर से की.इन्होंने शुरुआत बहुत ही दमदार तरीके से की है इन्होंने फिल्मों के अलावा म्यूजिक वीडियो भी गाए है.

पुरस्कार-

टाइगर श्रॉफ ने फिल्मों में जबरदस्त काम किया है इनकी सबसे पहली फिल्म Heropanti के लिए इन्हें कई अवार्ड प्राप्त हुए थे इन्हें Heropanti के लिए स्टारडस्ट अवार्ड प्रदान किया गया इसके बाद इन्हें इसी फिल्म के लिए आईफा अवार्ड भी प्रदान किया गया इन्हें स्टार गिल्ड अवार्ड भी प्रदान किया गया है और साथ में इन्हें फिल्म फेयर अवार्ड भी प्रदान किया गया है.
टाइगर श्रॉफ की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है ये एक बेहतरीन कलाकार हैं हमें उम्मीद है कि टाइगर श्रॉफ इसी तरह से बेहतरीन फिल्में हमारे लिए बनाते रहेंगे और हमारा मनोरंजन करते रहेंगे।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Tiger shroff biography in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *