थोथा चना बाजे घना पर निबंध Thotha chana baje ghana essay in hindi
Thotha chana baje ghana essay in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं थोथा चना बाजे घना पर निबंध । जब आप हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख थोथा चना बाजे घना पर निबंध पढ़ोगे तब आपको एक सीख मिलेगी उस सीख को आप अपने जीवन में जरुर अपनाना । चलिए अब हम पढ़ेंगे थोथा चना बाजे घना पर निबंध ।
image source – http://www.rajabetaxclusive.com/
आज हम देख रहे हैं कि व्यक्ति सफलता प्राप्त करने के लिए कितनी मेहनत करता है जब वह सफलता प्राप्त करता है तब उसे बहुत खुशी होती है । सभी लोग उस व्यक्ति का हौसला बढ़ाते हैं उसकी सफलता पर सभी उसको मान सम्मान देते हैं । कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जो असफल होने के बाद अपने आप को महान समझते हैं वह अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए लोगों से बढ़-चढ़कर के बात करते हैं । ऐसे व्यक्ति अपनी कमजोरी छुपाकर अपने आप को धोखा देते हैं। थोथा चना बाजे घना से तात्पर्य हे की आपके अंदर काबिलियत तो है नहीं लेकिन फिर भी अपने आप को ज्ञानी मानते हैं । कुछ लोग संस्कृत का थोड़ा सा ज्ञान लेकर अपने आप को संस्कृत का विद्वान मान लेते हैं, वह अपने आप को संस्कृत का ज्ञाता मान लेते हैं । ऐसे व्यक्ति कमजोर होते हैं । जिस व्यक्ति में अधिक ज्ञान होता है
वह व्यक्ति कभी भी अपने आप को साबित नहीं करता है कि वह एक बड़ा ज्ञानी है क्योंकि वह जानता है मेरे पास जो ज्ञान है जब मैं उस ज्ञान का उपयोग करूंगा तो सभी को पता चल जाएगा कि यह सबसे बड़ा ज्ञानी है। जो व्यक्ति लोगों को बताएं कि मैं सबसे बड़ा ज्ञानी हूं उस व्यक्ति के अंदर जरूर कुछ ना कुछ कमी होती है क्योंकि उस व्यक्ति को अपने आप के ऊपर पूर्ण विश्वास नहीं होता है कि मैं ज्ञानी हूं । इसीलिए वह लोगों को बताता फिरता है कि मैं ज्ञानी हूं । ज्ञानी व्यक्ति कभी भी अपने ज्ञान का प्रचार नहीं करता है किसी व्यक्ति में यदि कुछ काबिलियत है तो वह उस काबिलियत को सही जगह पर उपयोग करके सफलता प्राप्त करता है ना कि उस काबिलियत का प्रचार-प्रसार करता है । जब अपनी काबिलियत के हिसाब से वह सफलता प्राप्त कर लेता है तब सभी की नजरों में वह व्यक्ति आ जाता है और सभी उस व्यक्ति की प्रशंसा करते हैं ।
कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जिनके पास अचानक से थोड़ा सा धन आ जाए तो वह अपने आप को दुनिया का सबसे बड़ा धनवान व्यक्ति समझने लगता है । वह छोटे लोगों से बात नहीं करता है उसको घमंड हो जाता है । उस व्यक्ति को यह पता नहीं होता है कि धन तो आता जाता रहता है परंतु व्यक्ति का मान सम्मान उसके व्यवहार से प्राप्त होता है । यदि कोई व्यक्ति किसी के साथ में गलत व्यवहार करता है तो उस व्यक्ति से कोई भी संबंध नहीं बनाना चाहता है । कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास कितना भी धन आ जाए वह अपने आप को इंसान समझते हैं ,कभी भी घमंड नहीं करते हैं । वह सभी लोगों के साथ अच्छा, एक समान व्यवहार रखते हैं । हमें कभी भी अपने आप को विद्वान बताने के लिए लंबी लंबी बातें नहीं करना चाहिए । बल्कि हमारे अंदर जो कमी है उस कमी को समाप्त करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए । विद्वान व्यक्ति वही होता है जो अपने ज्ञान से दूसरों को फायदा पहुंचाए । जो व्यक्ति लंबी लंबी बातें करता है वह अपने जीवन में कभी भी सफलता की ऊंचाइयों पर नहीं पहुंच पाता है ।
क्योंकि वह अपनी कमियों को छुपा लेता है । जो व्यक्ति अपनी कमियों को नहीं छुपाता है बल्कि उस कमी का समाधान ढूंढता है तब वह व्यक्ति सफलता की ओर पहुंच जाता है । हमें जब थोड़ा सा ज्ञान मिल जाए तब हमें घमंड नहीं करना चाहिए और जितना ज्ञान हमारे पास है उस ज्ञान को लोगों के बीच बांटना चाहिए । क्योंकि जितना ज्ञान हम बांटते हैं उससे अधिक ज्ञान हमको प्राप्त होता है । जो व्यक्ति अपने आप को महान बताने के लिए बढ़-चढ़कर के बात करें वह व्यक्ति अपने जीवन में कुछ भी नहीं कर सकता है। वह किसी भी काम का नहीं होता है उसके अंदर काबिलियत की कमी होती है और वह अपनी उस कमी को छुपा लेता है । जब वह अपनी कमी को छुपाता है तो वह अंदर से कमजोर होता जाता है । उस व्यक्ति को अधिक क्रोध भी आता है यदि कोई व्यक्ति उसकी बात को काटता है तो उसे बहुत जल्दी क्रोध आता है और उस व्यक्ति से लड़ाई करने लगता है। वह व्यक्ति किसी की बात को नहीं सुनता हैं एवं अपनी अपनी ही चलाता है ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख थोथा चना बाजे घना पर निबंध व कहानी Thotha chana baje ghana essay in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।