भेड़ का घमंड The sheep story in hindi
The sheep story in hindi
The sheep story in hindi-काफी समय पहले की बात है एक भेड़ जंगल में रहती थी उसके सींघ बहुत ही बड़े-बड़े थे उस भेड़ को अपने सींघो की वजह से बहुत ही घमंड था वह हमेशा जंगल के छोटे-छोटे जानवरो को अपने सींघो से डराया करती थी वह जंगल के जानवरों के पीछे पड़ जाती थी और अपने सींघो से मारती थी.एक दिन लोमडी ने ऐसा करते हुए जब उस भीड़ को देखा तो उसे अच्छा नहीं लगा उसने उस भेड़ का घमंड दूर करने का विचार किया.

वह लोमड़ी उसके पास गई और उस भेड़ से कहने लगी की तुम जंगल के छोटे-छोटे जानवरो को अपने सींघो से सता रही हो तुम्हें अपने सीघो पर बहुत ही घमंड है तो चलो तुम मेरे साथ जंगल के सबसे शक्तिशाली और ताकतवर को अपने सींगों से हराओ.
घमंड में चूर भेड़ उस लोमड़ी की बातों में आकर एक विशालकाय पर्वत के पास आ गयी.लोमड़ी ने उसे इशारा करते हुए कहा अगर तुम्हें अपने सीगों के कारण इतना ही घमंड है तो इस विशालकाय पर्वत को हराकर बताओ उसने बहुत सारे सींघ से बार उस पर्वत पर किए लेकिन कुछ नहीं हुआ इसके बदले में उसको थोड़ा सा नुकसान हुआ लेकिन फिर भी उसने हार नहीं मानी और एक बार फिर उठकर उसने बहुत ही तेजी से उस पर्वत पर बार किया इस बार उस भेड़ के सींघ टूट चुके थे लेकिन उस पर्वत का कुछ भी नहीं हो सका.उसको अपने आप पर शर्म आई और उसे अपने आप पर पछतावा हुआ इसलिए दोस्तों हमें कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि घमंड हमारा विनाश करता है.
Related- घमंडी का सर नीचा Ghamandi ka sar neecha story
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल The sheep story in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा.अगर आप चाहें हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.
Related Posts

गाय और शेर “cow and lion story in hindi”

जिम्मेदारी पर कहानी Story on responsibility in hindi
