टेरेसा फिदल्गो बायोग्राफी स्टोरी इन हिंदी Teresa fidalgo biography in hindi story
Teresa fidalgo biography in hindi story
दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं टैरेसा फिदाल्गो की एक कहानी, आप इसे जरूर पढ़ें।

पहाड़ियों के बीचो बीच एक कार में दो लड़के और लड़कियां आधी रात को घूम रहे थे तभी उन्होंने देखा कि सामने एक लड़की कार रोकने का प्रयत्न कर रही है। तभी कार में बैठे लोगों ने सोचा कि यह लड़की किसी वजह से यहां अकेली रह गई होगी इसलिए इसे कार में बैठाना ही उचित है। उन्होंने अपनी कार रोकी और उस लड़की को अपनी कार में बिठा लिया, यह लड़की थी टैरेसा फिदाल्गो
जैसे ही यह लड़की उस कार में बैठी तो कुछ समय तक तो वह कुछ भी नहीं बोली उसके बाद वह कार में बैठे उन लोगों से बोली कि यह जगह देख रहे हो यहीं पर मेरा एक्सीडेंट हुआ था और मैं मारी गई थी, यह सुनकर कार में बैठे युवक और युवती काफी घबरा गए वह कैमरे से वहां के सभी दृश्य की शूटिंग कर रहे थे तभी अचानक उन्होंने कैमरे में एक अजीब सी परछाई का फोटो देखा और वह काफी घबरा गए और उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया।
इंटरनेट पर यह कहानी काफी वायरल हुई इसका वीडियो काफी लोगों ने देखा। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि यह कहानी नकली है।
दोस्तों मुझे बताएं कि टैरेसा फिदाल्गो की कहानी आपको कैसी लगी, यदि आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें कमेंटस करना ना भूलें धन्यवाद।