टी20 विश्व कप का इतिहास t20 world cup history in hindi

t20 world cup history in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं टी20 विश्व कप के इतिहास को . चलिए अब हम पढ़ेंगे टी20 विश्व कप के इतिहास को . टी20 विश्व कप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के द्वारा प्रारंभ की गई सीरीज है . इस सीरीज में सभी टीमें अंतरराष्ट्रीय लेवल पर मैच खेलती हैं और जो देश इस पूरी सीरीज को खेलकर फाइनल में जाकर फाइनल मैच जीतता है वह टीम  2 साल के लिए चैंपियन बन जाती  है . T20 विश्व कप 2007 से प्रारंभ किया गया है . T20 वर्ल्ड कप में सभी वर्ल्ड लेवल की टीमें हिस्सा लेती हैं .

t20 world cup history in hindi
t20 world cup history in hindi

यह मैच 20 – 20 ओवर के कराए जाते हैं . T20 वर्ल्ड कप के मैचों में हमें ज्यादा से ज्यादा छक्के ,  चौके देखने को मिलते हैं . टी-20 मैचों में पावरफुल बल्लेबाज खिलाए जाते है . सभी  बल्लेबाज अपनी बेहतरीन तूफानी बल्लेबाजी से सभी दर्शकों का दिल जीतते  है  . T20 विश्व कप में सभी टीमें अपना जोर लगाती  हैं . T20 विश्व कप में  12 टीमें खेलती हैं . 10 टीमों का चयन निश्चित रहता है और दो टीमों का चयन 2 साल के भीतर जो सीरीज होती हैं उन सीरीज के आधार पर किया  जाता  हैं .  विश्व कप 2007 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था  और 2007 की चैंपियन टीम भारत रही थी .

2007 के टी 20 वर्ल्ड कप में इंडिया ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराया था . यह मैच बहुत ही शानदार रहा था . इस मैच के अंत में यह मैच ड्रा हो गया था . ड्रा होने के बाद सुपर सिक्स ओवर खिलाए गए थे और इस फाइनल के मैच में इंडिया ने जीत हासिल की थी और t20 विश्व कप 2007 में चैंपियन टीम बन गई थी . 2007 के बाद T20 मैच में रोमांच आने लगा था . सभी दर्शक T20 फॉर्मेट के मैचों को देखने लगे थे . आज T20 मैच की चर्चा जायदा होती है . T20 मैच में सभी को बहुत आनंद आता है .  क्योंकि यह मैच 20-20 ओवर के कराए जाते हैं . 20 ओवर के मैच में बेस्टमैन को सिर्फ रन बनाने पढ़ते हैं .

जब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी होती है तब दर्शकों को बहुत ही आनंद आता है . 2007 के बाद दूसरा T20 वर्ल्ड कप 2009 में इंग्लैंड में कराया गया था और इस वर्ल्ड कप के फाइनल को पाकिस्तान ने जीता था . धीरे धीरे T20 वर्ल्ड कप की प्रशंसा होने लगी थी . अब सभी देश के खिलाड़ी यही सोच कर मेहनत करते हैं कि T20 वर्ल्ड कप को वह अवश्य जीतेंगे . सभी खिलाड़ी मेहनत के साथ साथ लगन से  T20 वर्ल्ड कप के मैच  खेलते हैं . सभी टीमें  मेहनत और लगन के साथ खेलती हैं . 2009 के बाद तीसरा t20 वर्ल्ड कप 2010 में वेस्टइंडीज में हुआ था . 2010 के T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड टीम पहुंची थी और 2010 में T20 वर्ल्ड कप की चैंपियन विजेता बनी थी .

2010 के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2012 में श्रीलंका में कराया गया था और वेस्टइंडीज 2012 के T20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम बनी  थी . 2012 के बाद 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में कराया गया था और इस मैच की चैंपियन टीम श्री लंका बनी थी . 2014 की T20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम श्रीलंका रही थी 2014 के बाद 2016 में वर्ल्ड कप भारत में कराया गया था और इससे T20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज बनी थी . इस तरह से 2007 के बाद 5 बार वर्ल्ड कप हो चुके हैं .   आने बाला वर्ल्ड कप 2020 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा और इस वर्ल्ड कप में 12 से 14 टीमें भाग लेंगी . 2020 के बाद 2021 में T20 वर्ल्ड कप भारत में कराया जाएगा .

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल टी20 विश्व कप का इतिहास t20 world cup history in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद .

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *