रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी जी की बायोग्राफी Sunil lahri biography in hindi
Sunil lahri biography in hindi
Sunil lahri – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस बेहतरीन लेख को पढ़कर रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – https://m.bollywoodtadka.in/entertainment/news/now-ramayan-
सुनील लहरी के जन्म के बारे में – भारतीय अभिनेता सुनील लहरी का जन्म 9 जनवरी 1961 को भारत के मध्य प्रदेश के दमोह में हुआ था । जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अभिनय करके सफलता प्राप्त की है ।
सुनील लहरी की प्रारंभिक शिक्षा के बारे में – सुनील लहरी बचपन से ही शिक्षा प्राप्त करने में रुचि रखते थे । उनको पढ़ना लिखना बहुत अच्छा लगता है । जिसके लिए वह निरंतर पढ़ाई के क्षेत्र में मेहनत करते रहते थे । सुनील लहरी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रारंभिक शिक्षा भोपाल के स्कूल से प्राप्त की थी । जब वह स्कूल पढ़ने के लिए जाते थे तब वह स्कूल के सांस्कृतिक प्रोग्राम में हिस्सा लिया करते थे , वहां पर छोटे-छोटे अभिनय किया करते थे । जब उन्होंने भोपाल के स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी कर ली थी तब वह ग्रेजुएशन करने के लिए मुंबई चले गए थे और मुंबई के एक कॉलेज से वह बी ए सब्जेक्ट से पढ़ाई करने लगे थे ।
वह बी ए सब्जेक्ट से पढ़ाई करके अपने जीवन को सफलता की ओर ले जाना चाहते थे । इसी कॉलेज से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था ।
सुनील लहरी के अभिनय कैरियर के बारे में – सुनील लहरी ने फिल्मी दुनिया में अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत 1983 में की थी । जब उनको 1983 में पहली फिल्म नक्सलवादी फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला था तब उन्होंने इस फिल्म में अभिनय करके अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत की थी । जिसके बाद उन्होंने कभी भी अपने कैरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा था । जब उनको बरसात फिल्म में अभिनय करने का मौका दिया गया था तब उन्होंने इस फिल्म मे बेहतरीन अभिनय किया था ।
सुनील लहरी जब 1986 में अपने अभिनय को सफलता की ओर ले जाना चाहते थे तब उनको दूरदर्शन पर काम करने का मौका मिला था और उन्होंने उस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया था । सुनील लहरी 1986 में दूरदर्शन के लिए प्ले करने लगे थे । जिस एपिसोड में उनके साथ बेवी नाज काम कर रही थी और वह इस नाटक में एक मां का रोल कर रही थी । जब वह सुनील लहरी से बातचीत कर रही थी तब उन्होंने सुनील लहरी को रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का रोल करने के लिए कहा था और उन्हीं के कहने पर वह रामायण के सीरियल में लक्ष्मण का अभिनय करने के लिए इंटरव्यू देने के लिए गए थे ।
जब वह यह इंटरव्यू देने के लिए गए थे तब उनके साथ साथ 150 लोग भी वहां पर इंटरव्यू देने के लिए आए थे । जो लक्ष्मण का रोल करना चाहते थे । जब उनको रामायण में लक्ष्मण का रोल दिया गया था तब उन्होंने इस धारावाहिक सीरियल में अपने बेहतरीन अभिनय से काम किया था । सुनील लहरी ने लक्ष्मण के रोल को बहुत अच्छी तरह से किया था । जो रोल आज भी दर्शकों को अच्छा लगता है । रामायण में काम करने के साथ-साथ और भी कई सीरियल एवं फिल्मों में भी सुनील लहरी काम कर चुके हैं ।
1993 में सुनील लहरी के द्वारा आजा मेरी जान फिल्म में अभिनय किया गया था और वह फिल्म जब बॉक्स ऑफिस पर लगी तब सभी दर्शकों ने उस फिल्म को पसंद किया था । इसके बाद सुनील लहरी 1991 में बहारों की मंजिल फिल्म में अभिनय कर चुके हैं । जिस फिल्म में उनके अभिनय को काफी प्रशंसा दर्शकों के द्वारा मिली थी । 1988 में सुनील लहरी के द्वारा लव कुश सीरियल में भी अभिनय किया गया था । जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों ने की थी । सुनील लहरी एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी अदा के दम पर अभिनय करके सभी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी ।
आज भी जब हम रामायण देखते हैं तब उनके अभिनय की प्रशंसा करने से पीछे नहीं हटते हैं । उनके अभिनय की आज हम जितनी प्रशंसा करें उतनी कम है । सुनील लहरी ने रामायण में लक्ष्मण का रोल उस समय किया था जिस समय अभिनय करने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था क्योंकि अभिनय के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती थी । सुनील लहरी ने रामायण सीरियल में अभिनय करके यह साबित कर दिया था कि वह एक अभिनेता बनने के लायक हैं । रामायण में उनके द्वारा जो अभिनय किया गया था उस अभिनय को कोई साधारण व्यक्ति नहीं कर सकता है क्योंकि उस अभिनय को करने के लिए लगन और मेहनत की आवश्यकता होती है । जो सुनील लहरी के अंदर कूट-कूट के भरी हुई थी ।
- जेनिफर लॉरेंस बायोग्राफी Jennifer lawrence biography in hindi
- मगन फॉक्स की बायोग्राफी Megan fox biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी का जीवन परिचय Sunil lahri biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले धन्यवाद ।