गर्मी की छुट्टियों पर निबंध Summer vacation essay in hindi

Summer vacation essay in hindi

Garmi ki chutti essay in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल chutti ka din essay in hindi आप सभी को बहुत ही अच्छा लगेगा,आपको यह आर्टिकल ये जानकारी भी देगा कि छुट्टी के दिन हमें किस तरह से व्यतीत करना चाहिए.दोस्तों छुट्टी का दिन हर किसी के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन होता है.छुट्टी के दिन हम सभी अपने कामों से फ्री हो जाते हैं.

Summer vacation essay in hindi
Summer vacation essay in hindi

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो जॉब करते हैं,कुछ पढ़ाई करते हैं लेकिन जब उन्हें किसी दिन की छुटटी मिलती है तो ज्यादातर लोग छुट्टी के दिन फ्री होकर अपने अधूरे कामों को करते हैं दरहसल कुछ लोग छूटटी ना मिल पाने के कारण अपने कामो को टालते रहते हैं फिर जब भी उन्हें छुटटी मिलती है तोह वोह अपना काम करते हैं.जैसे कि आपके घर में कुछ खराब है तो आप उसको रिपेयरिंग करवा सकते हैं या फिर अपने शहर में कुछ लेने के लिए जा सकते हैं.

छुट्टी के दिन हम अपने परिवार वालों को भी समय दे सकते हैं जिससे परिवार के सदस्य khush रहेंगे.आजकल के समय में ये आम बात हैं की कुछ लोग कुछ ज्यादा ही bussy रहते है जिस वजह से वोह अपने बीबी,बच्चो या parivar के सदस्यों को समय नहीं दे पाते लेकिन छुटटी के दिन वोह उन्हें समय देते हैं या उन्हें कही बहार घुमाने के लिए ले जाते हैं तोह उन्हें भी अच्छा लगता हैं.छुट्टी का दिन हम चाहें तो एक यादगार दिन भी बना सकते हैं.

बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो ऐसी नौकरी करते हैं जिनमे ज्यादातर समय नौकरी में ही लग जाता है.उनके लिए छुट्टी का दिन एक वरदान के समान होता है वह सोचते हैं कि मैं अपने छुट्टी के दिन अपने सारे काम निपटा लूंगा.छुट्टी के दिन एक स्टूडेंट अपने आपको आजाद समझता हैं,वह पढ़ाई लिखाई छोड़ कर खेलना शुरु कर देते हैं,मां-बाप भी उन्हें नहीं रोकते क्योंकि हमारे जीवन में पढ़ाई के साथ खेलों का भी बहुत महत्व होता है.

बच्चे छुट्टी के दिन अपने दोस्तों के साथ खेलते हैं,उनसे बातें करते हैं और खुशी महसूस करते हैं कुछ बच्चे अपने मां-बाप या दादा दादी के साथ कहीं घूमने जाते हैं,उन्हें घूमना पसंद होता है.छुट्टी के दिन औरतें अपना घर का कामकाज पूरा करती हैं,वह बाजार में अपने लिए कुछ स्पेशल खरीदने के लिए जाती हैं.जब भी औरतो को पता लगता है की आज छुटटी है तोह ज्यादातर अपने पति को बहार घुमाने ले चलने को कहती है और कुछ शौपिंग भी करती हैं.छुट्टी का दिन हम सभी के लिए बहुत ही अच्छा दिन होता है.

Related-मेरे बचपन के दिन पर निबंध

हम छुट्टी के दिन अपनी इच्छा से कुछ भी कर सकते हैं,हम इस दिन स्वतंत्र होते हैं हर इंसान छुट्टी के दिन कुछ ना कुछ जरूर करता है.हमारे जीवन में छुट्टी का दिन इसलिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकी लोग अपने रोज के कामकाज से तंग आ जाते हैं वह बोरिंग महसूस करते हैं.छुट्टी का दिन उनकी दैनिक दिनचर्या से बाहर निकलने में मदद करता है.दोस्तों छुट्टी के दिन कुछ लोग मंदिरों के दर्शन करने के लिए जाते हैं वह भगवान के दर्शन करके अपने नेत्रों का लाभ उठाते हैं.

कुछ लोग भगवान के मंदिरों के दर्शन करने के लिए अपने शहर से भी वहार जाते हैं जिससे उन्हें और उनके parivar को ख़ुशी मिलती हैं.कुछ लोग सारे दिन पुस्तके पढ़ते है लेकिन जरुरी नहीं की वो अपनी पढ़ाई करते हो वो मनोरंजक किताबे भी पढ़ते है.में खुद बचपन में छुटटी के दिन पंचतंत्र जैसी कहानियो की किताबे पढता था.कुछ लोग दिन में अपने आसपास के सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाते हैं वह अक्सर अपना छुट्टी का दिन इसी तरह बिताते हैं.वो अपने साथ में अपने परिवार वालों को भी ले जाते हैं.

वह पूरे शहर में घूमते हैं और अपनी मनपसंद चीजों को खरीदते हैं,बहुत से पुरुष या महिलाएं ऐसी होती हैं जिनके पास समय नहीं होता.जब उनके छुट्टी का दिन आता है तो वह उस दिन अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने जाते हैं दरअसल उनको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलना बहुत पसंद होता है,वह दिनभर उनसे बातचीत करते रहते हैं उन्हें उस दिन बड़ी ही खुशी का अनुभव होता है वह सोचते हैं कि काश हमारा हर दिन ऐसा ही बीते.

कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो छुट्टी के दिन अपने मनोरंजन के लिए कंप्यूटर या मोबाइल चलाते हैं थोड़ा-बहुत चलाना ठीक है लेकिन लंबे समय तक छुट्टी के दिन अगर हम कंप्यूटर या मोबाइल चलाएं तो इससे नुकसान हो सकता है हमें इस दिन अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखना चाहिए क्योंकि उनके पास इस दिन बहुत समय होता है छुट्टी का दिन एक ऐसा दिन होता है जिसका हर कोई लाभ उठाना चाहता है.बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो कोई सी जॉब या बिजनेस में बिजी होते हैं उनके पास इतना भी समय नहीं होता कि वह अपना इलाज या चेकअप करवा सकें.छुट्टी का दिन उनके लिए एक वरदान होता है वह छुट्टी के दिन अपना इलाज या चेकअप करवा कर बीमारियों को दूर करते हैं.

दोस्तों देखा जाए तो हमारे जीवन में Summer vacation essay in hindi बहुत ही मजेदार भी होता है और हमारे लिए बहुत ही सहायक भी होता है.हम छुट्टियों के दिनों का लाभ लेकर इनका सही उपयोग कर सकते है.दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Summer vacation essay in hindi पसंद आए तो उसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट्स के जरिये यह बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल chutti ka din essay in hindi कैसा लगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *