समय के मूल्य पर कहानी Story on value of time in hindi
Story on value of time in hindi
दोस्तो कैसे हैं आप सभी, दोस्तों कहते हैं जीवन में समय का बड़ा ही महत्व होता है हमें हमारे समय का महत्व समझकर हर पल खुशी से जीना चाहिए.समय एक बार इंसान के पास आता है तो वह समय दोबारा नहीं आता.आज हम समय के महत्व पर एक कहानी पढ़ने वाले हैं

दोस्तों काफी समय पहले एक शहर में एक धनी व्यक्ति रहता था उसने अपने जीवन में रुपए कमाने के लिए काफी मेहनत की थी उसके पास बहुत सारा पैसा था किसी तरह की कमी नहीं थी वह अपना दिन-रात सिर्फ बिजी रहता था वह अपने बीवी बच्चों को और परिवार वालों को बिल्कुल भी समय नहीं देता था वह सिर्फ पैसा ही पैसा कमाता रहता था उसके पास भले ही इतना पैसा था लेकिन कभी भी उसने पैसे का कोई सही उपयोग नहीं किया.
वह ना धार्मिक या सामाजिक कार्यों में अपना पैसा बेस्ट करता था और ना ही वह अपने अच्छे रहन-सहन या खाने पीने वाली चीजों पर ज्यादा पैसा वेस्ट करता था उसकी जिंदगी वस ऐसे ही थी वह बस ज्यादा पैसा कमा रहा था लेकिन उसका उपयोग नहीं कर रहा था वह बस पैसा जमा करते हुए जा रहा था.धीरे-धीरे वह बूढ़ा हो गया.
एक दिन वह रात में सो रहा था की यमराज उसके सपने में आ गए यमराज उस व्यक्ति को अपने साथ ले जाना चाहते थे लेकिन उस व्यक्ति ने कहा कि भगवान मैं अभी आपके साथ नहीं जा सकता क्योंकि मैं अभी और समय अपना जीवन जीना चाहता हूं कृपया कर आप मुझे 1 महीने का और समय दें इसके बदले में आप मेरी आधी संपत्ति ले लें उस व्यक्ति की बातों को सुनकर यमराज बोले कि नहीं नहीं तुम्हारी उम्र पूरी हो चुकी है मैं यह नहीं कर सकता.
उस व्यक्ति ने यमराज से कहा महाराज आप मेरी पूरी संपत्ति ले लीजिए मुझे बस 1 घंटे का समय दे दीजिए मैं अपने बाल बच्चों से मिल लूं थोड़ी सी जिंदगी और जी लो लेकिन यमराज बोले नहीं तुम्हारा समय पूरा हो चुका है मैं तुम्हें ज्यादा समय नहीं दे सकता.यमराज उस व्यक्ति के द्वारा दी हुई पूरी संपत्ति को भी लेकर उसको 1 घंटे का समय नहीं दे पा रहे थे उस व्यक्ति को समय के महत्व को समझ आया उसने यमराज से कहा मुझे सिर्फ कुछ पल तो दीजिए जिससे मैं कुछ और पल अपने परिवार वालों के साथ रहूं
यमराज ने कहा जीवन में समय का बहुत ही महत्व है मैं तुम्हें बिल्कुल भी समय नहीं दे सकता वह व्यक्ति अब समझ चुका था की हमारे पास जीवन में जो समय है वह सीमित है हमें जीवन में मेहनत जरूर करना चाहिए पैसा भी बहुत कमाना चाहिए लेकिन उसका सदुपयोग भी करना चाहिए तभी कोई मतलब निकल सकता हैं.अगर हम सिर्फ और सिर्फ धन-संपत्ति एकत्रित करते करेंगे तो समय निकलता जाएगा और अगर एक बार समय निकल गया तो दोबारा नहीं आएगा और आपका जीवन यूं ही व्यर्थ हो जाएगा इसलिए हमें समय का महत्व समझना चाहिए.
- समय नियोजन पर कविता Samay niyojan hindi poem
- समयनिष्ठता पर विचार व नारे Punctuality quotes & slogan in hindi
यदि आपको हमारी कहानी Story on value of time in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारी कहानी कैसी लगी।
Related Posts

पुजारी और मूर्तिकार Safalta ki Kahani in Hindi

पुजारी और डाकू Hriday parivartan story in hindi
