कारपेंटर की एक कहानी Story on hard work with moral in hindi
Story on hard work with moral in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज की हमारी ये कहानी आपको जीवन में कामयाब होने से नहीं रोक सकती दरअसल हमारे जीवन में बहुत सी ऐसी बातें सामने आती हैं अगर हम इन्हें फॉलो करते हैं तो हम सफलता की ओर आगे बढ़ते हैं इस कहानी से मिलने वाली सीख वास्तव में आपकी जिंदगी बदल सकती है तो चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की इस कहानी को
दोस्तों काफी समय पहले एक कारपेंटर था जो कि घर का फर्नीचर बनाता था उसने बहुत से घरों के फर्नीचर बनाए थे वह अपने काम में बहुत ही परफेक्ट था अपने शहर में सबसे अच्छा कोर्पेन्टर था बहुत सारे लोग उसी से अपना घर का फर्नीचर बनवाते थे उसे काम करते-करते काफी समय हो गया था.एक समय आया कि वह अपने काम से रिटायरमेंट लेना चाहता था वह अपने मालिक की दुकान से रिटायरमेंट लेकर अपने घर की ओर जाने ही वाला था तभी उसके मालिक ने उससे कहा कि तुमने अपने जीवन में बहुत सारे घरों का फर्नीचर बनाया है आज सिर्फ आखरी बार एक और घर का फर्नीचर बना दो.
कारपेंटर अपने मालिक की हर बात को मानता था वह अपने मालिक की बात को मना नहीं कर सका क्योंकि मालिक ने बुरी परिस्थितियों में भी उसकी मदद की थी उसने कहा कि साहब मैं जरूर ही एक और घर का फर्नीचर बना दूंगा दोनों एक घर का फर्नीचर बनाने चले जाते हैं कारपेंटर घर का फर्नीचर बनाने में व्यस्त हो जाता है लेकिन वह सोचता है कि अब तो मैं रिटायरमेंट होने वाला हूं ज्यादा अच्छा फर्नीचर बनाने में क्यों टाइम वेस्ट करु.वह फर्नीचर बुरा नहीं बनाता लेकिन एकदम अच्छा भी नहीं बनाता.
कुछ समय बाद जब फर्नीचर बनकर तैयार हो गया तो मालिक ने उसे ही घर की चाबी देते हुए कहा कि यह घर तुम्हारा ही है यह सुनकर उस कारपेंटर को काफी दुख हुआ क्योंकि उसने अपने घर का फर्नीचर बहुत अच्छा नहीं बनाया था लेकिन अब वह कर भी क्या सकता था लेकिन उसे अपने घर का फर्नीचर बहुत ही अच्छी तरह से ना बनाने का एक दुख जरूर था.
दोस्तों इस कहानी से हमें सीख मिलती है कि हमें जीवन में जो भी करना चाहिए एकदम अच्छी तरह से करना चाहिए क्योंकि हम हमारे जीवन में जो भी करते हैं उसका कुछ ना कुछ प्रभाव हमारे जीवन पर जरूर पड़ता है. अगर हम अपने जीवन के हर कार्य को अच्छी तरह से नहीं करते तो जीवन बहुत बुरा भी हो सकता है इसलिए हमें हर कार्य को अच्छी तरह से करना चाहिए.
- तितली का संघर्ष कहानी Story on nature with moral in hindi
- मेरा स्वप्न वातावरण पर कहानी Story on environment with moral in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारी कहानी Story on hard work with moral in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिये बताये की आपको हमारी कहानी कैसी लगी और हमें सब्सक्राइब जरूर करें।