मीठी वाणी पर कहानी Story on mithi vani in hindi
Story on mithi vani in hindi
Story on mithi vani in hindi-दोस्तों काफी समय पहले एक आश्रम में गुरु अपने शिष्यों को शिक्षा देते थे वह शिष्य एक दूसरे के साथ बहुत ही अच्छी तरह से रहते थे एक दिन वह अपने गुरु के पास गए और कहने लगे कि गुरु जी हमें सच्चे ज्ञान के बारे में बताइए तभी गुरु ने उन सभी शिष्यों से एक सवाल किया और कहा कि मुझे सबसे पहले यह बताओ कि दुनिया में सबसे मीठा क्या है तभी सभी शिष्य एक दूसरे की ओर देखने लगे.

कुछ देर सोचने के बाद उन सभी शिष्यों में से एक शिष्य बोला कि गुरु जी इस दुनिया में सबसे मीठा गुड़ है तभी दूसरा शिष्य बोला नहीं गुरु जी सबसे मीठा शहद है तभी अगला शिष्य बोला की गुरु जी सबसे मीठा गन्ना है तभी एक शिष्य वहां पर एक शक्कर की बोरी लेकर आया और कहने लगा की गुरुजी सबसे मीठी तो शक्कर है इस तरह से सभी शिष्यों ने अपने अपने हिसाब से अलग-अलग उत्तर दिए की इस दुनिया में सबसे मीठी चीज क्या है तभी उनके गुरु ने उन्हें अपने पास बुलाया और कहा की इस दुनिया में सबसे मीठी चीज ना ही शहद है ना ही गुड,ना गन्ना और ना ही शक्कर है इस दुनिया में सबसे मीठी हमारी वाणी होती है अगर हम मीठी वाणी का स्वाद दूसरे व्यक्ति को करादे यानी उससे हम मीटी वाणी के साथ बोले तो उससे हमारे संबंध बहुत अच्छे हो जायेंगे इसलिए दुनिया में सबसे मीठी वाणी होती है इससे हमारे सम्बन्ध मीठे यानी अच्छे होते हैं.
Related- मीठी वाणी बोलिए पर निबंध mithi vani boliye essay in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारी ये कहानी Story on mithi vani in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिये बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा.अगर आप चाहे हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरुर करे.
Related Posts

सच्चा साधू कौन है inspirational hindi story of monk

सुंदरता short inspirational story for women in hindi
