बीरबल का सच्चा न्याय कहानी Story on justice in hindi
Story on justice in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तो आज हम आपके लिए लाए हैं Story on justice in hindi एक बहुत ही रोचक कहानी यह कहानी बीरबल के द्वारा किए गए न्याय पर आधारित हैं.

note- https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Birbal.jpg
एक दिन अकबर अपने दरबार में बैठे हुए थे तभी एक कसाई और तैली उनके दरबार में आए उन दोनों ने राजा अकबर से कहा कि महाराज हमारा न्याय कीजिए तभी अकबर ने उन दोनों की बात सुनी.सबसे पहले तेली बोला कि महाराज मैं अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी ये कसाई मेरी दुकान पर आया और मुझसे तेल खरीदने लगा.तेल खरीदने के बाद वह चला गया लेकिन तभी मैंने ध्यान दिया कि मेरी पैसों की थैली गायब है मुझे शक हुआ कि जरूर ही पैसों की थैली वह कसाई चुरा ले गया होगा मैं उसके पीछे पीछे भागा तो मैंने कसाई के हाथ में वह पोथली देखी और उसके बाद हम दोनों में बहस हो गई और हम दोनों यहां पर आ गए.
अब जब अकबर ने कसाई से पूछा तो कसाई कहने लगा कि महाराज यह बिल्कुल झूठ बोल रहा है मैं इसकी दुकान पर नहीं गया बल्कि ये मेरी दुकान पर आया था इसकी दुकान पास में ही है यह रोज की तरह मेरी दुकान पर तेल बेचने आया था तेल बेचकर वह मेरी दुकान से चला गया.मुझे शक हुआ कि मेरे रुपए की थैली गायब हो गई है जरूर ही इस तैली ने छुपाई होगी मैं दौड़ते हुए उसके पीछे गया तो मुझे उसके हाथ में रुपयों से भरी मेरी थैली मिली.
उसके बाद हम दोनों में बहस छिड़ गई और हम दोनों आपसे न्याय के लिए इस दरबार में आ गए.उन दोनों की बात बीरबल भी बड़े गौर से सुन रहे थे कुछ समय बाद बीरबल ने रुपयों से भरी थैली को अपने पास रख लिया और अगले दिन दरबार में उपस्थित होने को कहा.राजा बीरबल ने रुपयों से भरी उस थैली से रुपए निकाले और उनको धुलवाया तो उसमें पता चला की इन सिक्कों में तेल बिल्कुल भी नहीं लगा है उन सिक्को में से कुछ अजीब सी बदबू आ रही थी.
राजा बीरबल समझ गए कि अगर ये थैली तेली की होती तो सिक्के लेते या वापस करते समय ऊपर थोड़ा बहुत तेल तो लग ही जाता लेकिन उन सिक्को में ऐसा कुछ नहीं था उनमें कुछ अजीब सी बदबू आ रही थी.राजा बीरबल समझ चुके थे कि यह रुपयों से भरी थेली कसाई की ही है.अगले दिन कसाई और तेली दोनों उपस्थित हुए और बीरबल ने कसाई को सिक्को से भरी थैली दी और तेली को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और उसे उचित सजा सुनाई यह देखकर अकबर बहुत ही खुश हुए.
Related- अकबर बीरबल बुद्धिमता की कहानी Akbar birbal short story in hindi
दोस्तों इसी तरह की कहानियां रोजाना पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें इस कहानी Story on justice in hindi को शेयर करना ना भूलें तथा हमें कमेंटस के जरिए बताएं की आपको ये कहानी कैसी लगी.
Related Posts

टोपीवाला और बंदर Topiwala aur bandar short story in hindi

जिसकी लाठी उसकी भैंस पर कहानी Jiski lathi uski bhains story in hindi
