दर्जियो की जलन Story on jealousy with moral in hindi

Story on jealousy with moral in hindi

दोस्तों काफी समय पहले एक गांव में राम नाम का रहता था वह बहुत ही ईमानदार और अच्छा था उसके पास जितने भी कपड़े आते थे वह बहुत ही अच्छी कीमत में और सही समय में सिलकर लोगों को देता था जिससे उसकी दुकान बहुत अच्छी चलती थी.गांव के ज्यादातर कपड़े सिलवाने वाले लोग राम दर्जी की ही दुकान पर आते थे.

Story on jealousy with moral in hindi
Story on jealousy with moral in hindi

राम का जीवन सही तरह से चल रहा था लेकिन जब गांव के ओर दर्जियों ने यह देखा कि उस दर्जी की वजह से हम सभी दर्जियों का धंधा कम चल रहा है तो उन्होंने सोचा कि क्यों ना किसी ओझा के साथ मिलकर इस दर्जी के साथ कुछ बुरा किया जाए.गांव के सभी दर्जी इसी बात को सोचकर ओझा के पास चले गए लेकिन जब वह वहां पहुंचे तो दरवाजे पर ताला लगा हुआ था अब वह सभी दर्जी अपने-अपने घर जा पहुंचे.अगले दिन उन सभी दर्जियों में से एक दर्जी के पास एक व्यक्ति पहुंचा वह दर्जी से कहने लगा की सुना है कि तुम लोग कल मेरे गुरु के घर गए थे मैं उनका शिष्य हूं बताओ तुम्हें हमसे क्या काम है?

शिष्य की बात सुनकर सभी ने राम दरजी के प्रति अपनी इष्र्या को बताया और कहा कि तुम अपने जादू से कुछ ऐसा करो कि उस दर्जी का धंधा चौपट हो जाए और हमारा धंधा अच्छी तरह से चलने लगे.

शिष्य ने जब ये बात सुनी तो उसने अपने हाथों में कुछ निंबू लेकर उन सभी के समक्ष प्रस्तुत किए और कहा कि निंबू के बीच में कोई सोने की चीज रखकर तुम उस दर्जी के घर पर रख आओ कुछ समय बाद ही उसका धंधा चौपट हो जाएगा.सभी दर्जी बहुत ही खुश होने लगे और वह रोजाना एक-एक करके दर्जी के घर छुप छुप के निंबू के अंदर एक सोने की चीज रखकर आने लगे.कुछ समय बाद उन सभी दर्जियों ने देखा की वह दर्जी जिसके घर पर निंबू में सोने की मुद्रा रखकर आए थे उसने 10 और मशीनें खरीद ली है वह धनवान हो गया है यह सब देख कर वह उस ओझा के पास गए लेकिन उन्होंने मना कर दिया कि उनका कोई शिष्य नहीं है.

Related- नैतिक शिक्षा पर कहानी Naitik shiksha story in hindi

वह सभी दर्जी घबराकर उस राम दर्जी के पास उसके घर पर पहुंचे और उससे पूछा की तुमने 10 मशीने कैसे खरीदी तो राम ने पूरी सही सही बात कह दी कि मेरे घर पर कुछ निंबू और उनके अंदर सोने की मुद्राएं रखी थी मैंने नींबू का रस पिया और सोनू की मुद्रा बेचकर मशीनें ले ली.दर्जियों ने पूरी बात कहीं की सोने की मुद्रा हमारी हैं हमें वापस कर दो लेकिन राम दर्जी ने उनकी एक न सुनी और अंत में कह दिया कि अगर तुम्हारा धंधा नहीं चल रहा तो मैंने 10 मशीने ली है तुम मेरे यहां पर काम करो तुम्हें अपने काम के बदले में पैसे मिलेंगे.

इस तरह से सभी लालची  दर्जी जिन्होंने उस दर्जी का धंधा चोपट करने के बारे में सोचा था उनकी जिंदगी मैं कोई बदलाव नहीं हुआ और उनकी जिंदगी राम दर्जी के यहा काम करते करते ही निकल गयी इसलिए कहते हैं कि कभी भी  इष्र्या नहीं करनी चाहिए.

दोस्तों अगर आपको हमारी कहानी Story on jealousy with moral in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *