स्टीफन हॉकिंग की जीवनी Stephen hawking biography in hindi
Stephen hawking biography in hindi
Stephen hawking history in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हम आपको जिस इंसान के बारे में बताने वाले हैं वह वाकई में दुनिया का एक ऐसा इंसान है जिसने मौत को भी मात दे दी उसने दुनिया में यह साबित कर दिया की अगर जीने की उमंग हो और कुछ करने की लगन हो तो दुनिया में इंसान लंबी आयु जीकर दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है
आज मैं जिस इंसान के बारे में आपको बताऊंगा वह इस बात की जीती जागती मिसाल है वाकई में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी बड़ी सोच से दुनिया में इतना बड़ा बदलाव लाते हैं कि दुनिया हमेशा हमेशा के लिए उन्हें याद करती है वह उन्हें भूले नहीं भूल पाती तो चलिए पढ़ते हैं दुनिया के सबसे बड़े वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग के प्रेरणादाई जीवन के बारे में जो हर उस इंसान के जीवन में प्रेरणादाई है जो असफलताओं के बावजूद कुछ कर नहीं पाते वह इस स्टोरी को पढ़कर अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा ले सकते हैं.
स्टीफन हॉकिंग का जन्म 8 जनवरी 1942 को ऑक्सफोर्ड में हुआ था जो कि इंग्लैंड में है दरअसल जब स्टीफन हॉकिंग का जन्म होने वाला था तब उनका परिवार लंदन के एक शहर में रहता था जहां पर अक्सर बमबारी हुआ करती थी जिस वजह से इनके परिवार वालों ने लंदन की ऑक्सफोर्ड में शिफ्ट होना उचित समझा.
उनके पिता एक डॉक्टर थे और इनकी माता हाउसवाइफ थी.स्टीफन हॉकिंग का दिमाग बचपन से ही बहुत ही तेज था पढ़ने में भी वह अच्छे थे उन्हें गणित में बहुत रुचि थी वह अक्सर बहुत से उपकरणों को निकाल कर उन्हें पुनः बनाते थे उन्होंने बहुत से उपकरण की मदद से कंप्यूटर बनाया था उनके पिताजी बचपन से ही चाहते थे कि वह जीव विज्ञान की पढ़ाई करें और एक डॉक्टर बने लेकिन स्टीफन हॉकिंग को गणित पसंद था उन्होंने आगे की पढ़ाई भौतिकी विज्ञान से की क्योंकि उस समय गणित नहीं था और फिर उन्होंने अपनी पसंद गणित को देखते हुए आगे की पढ़ाई करने के लिए कॉस्मोलॉजी विषय का चयन किया.
जब वह यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे तो उन्हें कुछ परेशानी महसूस होने लगी थी जिस वजह से उन्होंने अपने माता पिता के पास जाना उचित समझा.जब वह 21 साल के थे तब वह अपने माता पिता के पास अपने शहर गए हुए थे तभी वह सिडियो से उतर रहे थे तभी अचानक ही उन्हें कमजोरी महसूस हुई और वह जमीन पर गिर पड़े शुरुआत में उन्होंने और उनके परिवार वालों ने उसे सिर्फ कमजोरी समझा लेकिन जब वह बीमारी सही नहीं हुई और वह एक बड़े डॉक्टर से मिले और उनकी पूरी जांच हुई तो पता चला कि स्टीफन हॉकिंग एक ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं जिसमें धीरे-धीरे उनका शरीर काम करना बंद कर देगा और सिर्फ 2 साल के अंदर ही स्टीफन हॉकिंग की मृत्यु हो जाएगी
जब स्टीफन हॉकिंग को अपने बारे में यह बात पता लगी तो उन्होंने अपने परिवार वालों से कहा कि मैं 2 साल नहीं 20 साल नहीं बल्कि पूरे 50 साल जिऊंगा चाहे कुछ भी हो जाए.उनके परिवार वालों ने स्टीफन की बात को रखा और कहा कि हां तुम पूरे 50 साल जिओगे लेकिन ये विश्वास तो उनके परिवार वालों को भी नहीं था क्योंकि बड़े बड़े डॉक्टर ने भी उन्हें निराशा दिखा दी थी.
स्टीफन हॉकिंग ने सोचा कि अगर जीवन में मरना ही है तो मेरे जीवन में जो भी कुछ समय बचा है उस समय में मैं कुछ ऐसा करूं की दुनिया बदल जाए उन्होंने अपने जीवन में बहुत सारे वैज्ञानिक शोध किए वह दिन रात अपने विज्ञानिक रिसर्च में लगे रहते.कुछ ही समय बाद उन्होंने अपने रिसर्च के दम पर एक किताब a brief history of time लिखी जिसने दुनिया भर के वैज्ञानिक इतिहास में तहलका मचा के रख दिया.
इसके बाद हॉकिंग चारों ओर छा गए यही नहीं उन्होंने अपने जीवन में बहुत से अविष्कार किए उन्होंने ब्लैक होल का कंसेप्ट दुनिया को दिया इसी के साथ उन्होंने हॉकिंग रेडिएशन को भी दुनिया को समझाया.ये एक महान वैज्ञानिक है उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ ऐसा रिसर्च किया जिससे दुनिया के लोगों की मदद हुई आज हर कोई उन्हें जानता है.
Related- क्रिस गेल की जीवनी Chris gayle cricketer biography in hindi
समय गुजरता गया डॉक्टरों ने भले ही कह दिया था कि वह सिर्फ 2 साल तक जिएंगे लेकिन 50 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है हॉकिंग का भले ही शरीर काम नहीं करता लेकिन आज भी वह दिमागी रूप से जिंदा है शुरुआत में उनके दाये हिस्से ने काम करना बंद कर दिया.धीरे-धीरे उनके बाहे हिस्से ने भी काम करना बंद कर दिया और उन्हें व्हील चेयर पर बैठना पड़ा लेकिन उनका दिमाग हमेशा तरोताजा रहा और वह दुनिया के लिए हमेशा कुछ नया करते चले गए.
स्टीफन हॉकिंग ने 1965 में एक लड़की जैन से शादी की लेकिन स्टीफन हॉकिंग की पत्नी जैन धार्मिक स्वभाव की थी और स्टीफन हॉकिंग कुछ अलग थे जिस वजह से दोनों में नहीं बनी और 1995 में उन दोनों का तलाक हो गया उसके बाद हॉकिंग ने दूसरी शादी भी की लेकिन 2006 में उनकी दूसरी वाइफ ने भी तलाक दे दिया उन्होंने अपनी लगातार की हुई मेहनत और अपने जज्बे से दुनिया को दिखा दिया कि एक इंसान सब कुछ कर सकता है वह अपनी आत्मविश्वास की शक्ति से दुनिया में लंबे समय तक भी जी सकता है भले ही उसका शरीर काम ना दे.
स्टीफन हॉकिंग का iq बहुत ज्यादा है स्टीफन हॉकिंग ने भौतिकी में बहुत बड़ी ख्याति पाई हुई है इसी वजह से उन्हें 12 पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.2007 में उन्होंने अंतरिक्ष की यात्रा भी की यात्रा के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेरी अंतरिक्ष में मृत्यु हो तो मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात होगी उन्होंने खुद के शब्दों में कहा कि हालांकि मैं नहीं चलता और कंप्यूटर के माध्यम से बात करनी पड़ती है लेकिन अपने दिमाग से मैं आजाद हूं वाकई में स्टीफन हॉकिंग एक महान वैज्ञानिक हैं
21 साल की उम्र में उनके जीवन में अंधेरा हो चुका था लेकिन उनकी उमंग और दुनिया को कुछ नया कर दिखाने की लालसा ने उन्हें जीवित रखा और आज भी वो जिंदा है हमें उम्मीद है कि स्टीफन हॉकिंग आगे भी हमें ऐसी नई खोज देते रहेंगे और हम आगे ब ढ़ते रहेंगे. हमें भी स्टीफन हॉकिंग की तरह जिंदगी में आ रही मुसीबतों का सामना करना चाहिए और लगातार आगे बढ़ते रहना चाहिए क्योंकि जिंदगी कभी नहीं रुकती हमें भी अपनी जिंदगी के साथ हमेशा चलते रहना चाहिए और आगे बढ़ने का प्रयत्न करते रहना चाहिए.
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि Stephen hawking biography in hindi से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपको वाकई में ये कहानी stephen hawking history in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें.