स्तनपान पर स्लोगन Stanpan slogan in hindi
Stanpan slogan in hindi
दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं स्तनपान पर हमारे द्वारा लिखित स्लोगन।
स्तनपान एक ऐसी क्रिया है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है। एक स्त्री जब मां बनती है तो उसे अपने बच्चे को 6 माह तक केवल दूध पिलाना चाहिए क्योंकि दूध में आवश्यक तत्व मिले होते हैं जो बच्चे की सेहत के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं।
6 महीने बाद ही दूध के अलावा ऊपर का खान-पान दे सकते हैं लेकिन 6 महीने तक केवल दूध देना चाहिए।
जब बच्चा जन्म लेता है तब सबसे पहले बच्चे को दूध पिलाना चाहिए, बच्चों के लिए सबसे पहला दूध उसके लिए अमृत के समान होता है जो उसे कई रोगों से बचाता है चलिए स्तनपान पर हमारे द्वारा लिखित इन स्लोगन को पढ़ते हैं
- 6 महीने तक केवल स्तनपान कराओ, बच्चों को कई बीमारियों से बचाओ
- मां का कर्तव्य है बच्चों को स्तनपान कराना, छह माह तक उसको केवल स्तनपान कराना
- बच्चों को स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाना है तो स्तनपान करना है
- स्तनपान से बच्चे का विकास होता है, कई बीमारियों से वह बचता जाता है
- बच्चों को स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाओ, स्तनपान कराने की जिम्मेदारी निभाओ
- स्तनपान कराकर बच्चों को पालना है, उसको जीवन में आगे बढाते जाना है
- स्तनपान न कराकर बच्चे के जीवन के साथ खिडवाड़ ना करो स्तनपान कराओ और उसका जीवन स्वस्थ तुम करो
- मां का दूध अमृत के समान है
- मां का दूध बच्चों के लिए टिका है, स्तनपान करके वह लंबी उम्र जीता है
- स्तनपान को जरूरी समझे, फिर बच्चों को स्वस्थ और परिवार को खुशहाल समझें
- मां का फर्ज है बच्चे को दूध पिलाना, उसको कई सारी बीमारियों से बचाना
- मां का दूध प्रकृति का वरदान है, बच्चों के लिए अमृत के समान है
- मासिक धर्म में उपयोग सैनिटरी पैड पर स्लोगन Slogan on sanitary pads in hindi
दोस्तों हमें बताएं कि स्तनपान पर हमारे द्वारा लिखे यह स्लोगन Stanpan slogan in hindi आपको कैसे लगे, इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें और हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद।