श्रीजिता डे की जीवनी sreejita de biography in hindi

sreejita de biography in hindi

दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सब, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी मॉडल एवं टीवी एक्ट्रेस के बारे में जानकारी जिन्हें काफी लोग पसंद करते हैं वह एक ऐसी टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कसौटी जिंदगी की नामक सीरियल में भी काम किया था चलिए शुरू करते हैं श्रीजिता डे के जीवन के बारे में।

image source-https://commons.wikimedia.org/wiki/

जन्म और पढ़ाई

इनका जन्म पश्चिम बंगाल के हल्दिया में 16 जुलाई सन 1989 को हुआ था इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई सेंट जेवियर स्कूल से की इसके बाद उन्होंने स्नातक की पढ़ाई भी की और डिग्री प्राप्त की उन्होंने स्नातक की पढ़ाई मॉस मीडिया से की।

इनका कैरियर

इनके कैरियर की बात करें तो उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो कसौटी जिंदगी की से कि जो कि काफी प्रसिद्ध सीरियल है उसके बाद उन्होंने 2008 के स्टार वन के सीरियल अनु की हो गई वाह भाई वह नामक सीरियल में भी कार्य किया उसके बाद उन्होंने 2010 में भी मिले जब हम तुम नामक सीरियल में काम किया।

इस सीरियल में इनका नाम अश्विनी था इसके बाद उन्होंने 2015 में भी तुम्हीं हो बंधु सखा तुम्हीं नामक सीरियल में श्रेया का रोल निभाया यह सीरियल जी टीवी पर आता था। इन्होंने स्टार प्लस के शो नजर एवं कोई लौट के आया है नामक सीरियल में भी कार्य किया। 2019 के सीरियल लाल इश्क में भी इन्होंने कार्य किया यह सीरियल एंड टीवी पर आता है। 2020 में भी है

स्टार प्लस की एक सीरियल यह जादू है जिन का मैं आलिया के रोल को निभा रही हैं इस तरह से उन्होंने कई सारे टेलीविजन सीरियल में काम करके अपनी प्रतिभा को हम सभी को दिखाया है। इनकी फिल्में 2011 में इन्होंने लव का दी एंड में सोनिया लोबानी के रोल को निभाया इसके बाद उन्होंने 2017 में भी मानसून सूट आउट नामक फिल्म में गीता के रोल को निभाया। फिल्मों के अलावा उन्होंने कुछ वेब सीरीज में भी कार्य किया।

पुरस्कार

2012 में गोल्डन पेटल अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया वास्तव में वह एक ऐसी मॉडल एवं टीवी एक्ट्रेस हैं जो बहुत ही जल्द लोगों के बीच में एक बड़ी पहचान बनाती जा रही हैं। 2007 से उन्होंने जो टेलीविजन सीरियलों में काम किया है उसकी प्रशंसा बहुत सारे लोग करते हैं।

तो दोस्तों हमें बताएं कि इनके बारे में जानकारी आपको कैसी लगी, हमारे द्वारा लिखित इस श्रीजिता डे की जीवनी  sreejita de biography in hindi को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *