विश्व विरासत दिवस पर भाषण Speech on world heritage day in hindi
Speech on world heritage day in hindi
दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं विश्व विरासत दिवस पर हमारे द्वारा लिखित यह भाषण. आप यहां से जानकारी पढ़कर विश्व विरासत दिवस पर लिखें इस भाषण से अच्छी तैयारी कर सकते हैं और अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं विश्व विरासत दिवस पर हमारे द्वारा लिखित इस भाषण को
दोस्तों नमस्कार, आज के इस समारोह में मैं आप सभी का दिल से स्वागत करता हूं. सबसे पहले मैं गुरुजनों का चरण स्पर्श करता हूं एवं कार्यक्रम को आयोजित करने वाले सभी को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने विश्व विरासत दिवस पर इतना अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया. दोस्तों आज 18 अप्रैल है आज के दिन विश्व भर में विश्व विरासत दिवस मनाया जाता है. विश्व विरासत दिवस जिसे हम विश्व धरोहर दिवस के नाम से भी जानते हैं वास्तव में यह दिन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है.
हमारे इस पूरे विश्व में कई विरासत हैं जिनको हम कभी भूल नहीं पाएंगे इन्हीं का हम संरक्षण करें और जीवन में इन जगहों के दृश्य आदि को देखकर नेत्रों का लाभ उठाएं यही इस विरासत दिवस पर मेरी कामना है. आज हम देखें तो भारत देश में कई जाति, धर्म के लोग रहते हैं कई तरह की भाषाएं बोली जाती हैं भारत में सबसे ज्यादा हिंदू लोग हैं यह हिंदू संस्कृति हम सभी को विरासत में ही मिली है.
आज भारत देश में कई तरह के स्थान है, कई इमारतें हैं जिन्हें देखकर हमें गर्व महसूस होता है इन इमारतों या स्थानों में आगरा का ताजमहल जो कि आगरा में स्थित है, लाल किला जो नई दिल्ली में स्थित है ये हमारी भारतीय विरासत हैं, देश की धरोहर है यहां पर घूमकर इन सभी किलो आदि को देखकर हम अपने नेत्रों का लाभ उठा सकते हैं. भारत की संस्कृति भी हमें विरासत में मिली है. भारत की संस्कृति की हर किसी को सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए क्योंकि यह भारतीय संस्कृति है कि हम अपने बड़े बुजुर्गों का आदर करते हैं, हर किसी का सम्मान करते हैं और भारतीय संस्कृति के अनुसार ही अपनी वेशभूषा बनाते हैं.
हमें इस संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए. हमारे भारत देश में कई धार्मिक स्थल हैं कई मंदिर, मस्जिद जो हमें विरासत में मिले हैं, कई पर्वत, पहाड़ समुद्र एवं नदियां हैं जो हमें सदियों पहले विरासत में मिले हैं इन सभी पर हमें गर्व महसूस करना चाहिए कि यह सभी हमें विरासत में मिले हैं. हम सभी को इन सभी का महत्व समझना चाहिए इन सभी को देखकर या ऐसे स्थानों पर घूमकर हम पहले की संस्कृति, सभ्यता के बारे में जान पाते हैं.
हमारे भारत देश में आज कई तरह के त्यौहार मनाए जाते हैं जैसे कि दीपावली, रक्षाबंधन, होली, दशहरा आदि हम इन त्योहारों की तैयारी कुछ महीनों पहले से ही करते हैं यह त्यौहार हम सदियों से मनाते आ रहे हैं इन त्योहारों में हम अपने देवी देवताओं की पूजा आराधना करते हैं और बड़े ही धूमधाम से मिलकर मनाते हैं. यह सभी त्यौहार एक तरह से हम देखें तो हमें विरासत में ही मिले हैं.
हम काफी समय से इन त्योहारों को मनाते हुए आ रहे हैं, कई जगह का नृत्य, गायन काफी प्रसिद्ध है जो कि काफी समय पहले से गाया जाता है यह सभी हमें विरासत में मिले हैं. हम सभी विरासत में मिले कई धार्मिक स्थल एवं दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए जाते हैं. हमारा कर्तव्य केवल इन विरासत में मिले इन स्थलों को केवल देखना मात्र नहीं है इनकी रक्षा करना भी है इनके प्रति हमारी एक जिम्मेदारी भी है हम सभी को वह जिम्मेदारी निभानी चाहिए. हमें मिले इन सभी तरह के संसाधनों का सदुपयोग करना चाहिए और जीवन में आनंद पूर्वक जीवन यापन करना चाहिए.
हर साल यह विश्व विरासत दिवस एक अलग थीम के साथ मनाया जाता है इस साल का भी यह नया थीम भारतीय विरासत और पवित्र स्थान हैं. हम सभी को भारतीय विरासत की रक्षा करनी चाहिए, किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. भारतीय विरासत एवं पवित्र स्थलों के दर्शन करने जरूर जाना चाहिए और अपने नेत्रों का लाभ उठाना चाहिए. यहां पर बैठे सभी मेरे साथियों से मैं यही आग्रह करना चाहूंगा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम इस विश्व विरासत दिवस को मनाए और इसका अपने जीवन में क्या महत्व है इसे समझें.
हमारा कर्तव्य है हमारी विरासत को बनाए रखना, उनका संरक्षण करना. यदि हम ऐसा करते हैं तो इस विश्व विरासत दिवस को मनाने का उद्देश्य सार्थक होगा. साथियों इसी उम्मीद और विश्वास के साथ मैं अपने शब्दों को विराम देता हूं मुझे सुनने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद.
दोस्तों मेरे द्वारा लिखित विश्व विरासत दिवस पर यह भाषण Speech on world heritage day in hindi आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूले.