दयालुता पर भाषण Speech on kindness in hindi
Speech on kindness in hindi
मेरे प्रिय साथियों नमस्कार मैं कमलेश कुशवाहा आज आप सभी का दिल से स्वागत करता हूं दोस्तों मुझे आज काफी खुशी का अनुभव हो रहा है कि मुझे आप सभी के समक्ष बोलने का मौका मिला। प्रिय साथियों दयालुता मनुष्य का एक ऐसा गुण होता है जो उसको एक अच्छा इंसान बनाता है और मनुष्य जीवन में आगे बढ़ता चला जाता है वास्तव में एक इंसान को दयालुता का यह गुण जीवन में सफलता के शिखर पर पहुंचा देता है हम सभी को गरीब और बेसहारा लोगों पर दयालुता का भाव रखना चाहिए हमसे जितना हो सके उनकी मदद करना चाहिए जो लोग शारीरिक रूप से अपंग है उन लोगों कि हमें किसी न किसी तरह से मदद करना चाहिए।

हमें बुजुर्गों के प्रति दयालुता का भाव रखना चाहिए बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो अपने बुजुर्ग मां-बाप को अकेला यूं ही छोड़ देते हैं उनके अंदर यह दयालुता का भाव आना चाहिए कि आज उनके मां-बाप जिस जगह पर हैं एक दिन वह भी उसी जगह पर होंगे अगर हम अपने माता पिता का आदर सम्मान और दयालुता नहीं रखेंगे तो हम वास्तव में मनुष्य कहलाने के लायक भी नहीं रहेंगे। हमें पालतू जानवरों के प्रति दया का भाव भी रखना चाहिए बहुत से लोग जानवरों को काफी बेरहमी से पीटते हैं कई तरह से उन पर अत्याचार भी करते हैं हमें जानवरों के प्रति भी दयालुता का भाव दिखाना चाहिए।
एक दयालुता का भाव ही मनुष्य का एक ऐसा गुण है जो मनुष्य को एक अच्छा इंसान बनाता है उसे देवतुल्य बनाता है अगर आप जिंदगी में एक कामयाब इंसान हैं और अगर आप में दयालुता का भाव नहीं है तो पैसा आपके कुछ काम का नहीं क्योंकि जिस पैसे से आप दूसरों के प्रति दया ना दिखा सको, आप उनकी मदद ना कर सको वो पैसा किस काम का. हर एक मनुष्य के अंदर दयालुता का भाव होना चाहिए। मनुष्य समाज को एकजुट करता है समाज और देश में प्रेम भाव उत्पन्न करता है जिससे देश तेजी से आगे बढ़ता जाता है इसी उम्मीद और विश्वास के साथ की यहां पर मुझे सुन रहा हर एक व्यक्ति दयालुता दिखाएगा आप सभी को धन्यवाद।
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Speech on kindness in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.