दिवाली पर भाषण Speech on diwali festival in hindi

Speech on diwali festival in hindi

deepavali speech in hindi– दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिवाली पर लिखे भाषण के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और दिवाली पर लिखे भाषण को पढ़ते हैं ।

Speech on diwali festival in hindi
Speech on diwali festival in hindi

Diwali welcome speech in hindi – दोस्तों हम सभी यहां पर दिवाली के शुभ अवसर पर खुशी मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं । सबसे पहले मैं यहां पर उपस्थित सभी लोगों का स्वागत , बंधन , अभिनंदन करता हूं । दिवाली के इस पावन पर्व पर हम सभी ने मिलकर यह कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया था । इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी दीपावली की महत्वता के बारे में एक दूसरे को कुछ बताने वाले हैं । मैं सबसे पहले यहां पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे माननीय विधायक जी का स्वागत , बंधन , अभिनंदन करता हूं । अब मैं हमारे इस कार्यक्रम के अध्यक्ष साहब में निवेदन करता हूं कि विधायक साहब का फूल माला पहनाकर स्वागत वंदन और अभिनंदन करें ।

अब  मैं विधायक साहब को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने अपने इस कीमती समय में से कुछ समय निकालकर इस कार्यक्रम में आए  । अब मैं विधायक साहब से अनुरोध करता हूं कि वह अपने स्थान पर विराजमान हो । अब हम इस कार्यक्रम की बेला को आगे बढ़ाते हैं । मैं अरुण नामदेव हमारे इस कार्यक्रम के सहयोगी को स्टेज पर बुलाना चाहता हूं और उनको फूल माला पहनाकर उनका भी इस कार्यक्रम में स्वागत वंदन अभिनंदन करता हूं ।

जब हमने यह कार्यक्रम करने का विचार बनाया था तब हम सभी कार्यकर्ताओं ने यह निर्णय लिया था की इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत भारतीय संस्कृति के हिसाब से किया जाएगा ।  अब मैं यहां पर पधारे हुए मुख्य अतिथियों से गुजारिश करना चाहता हूं कि वह दोबारा से स्टेज पर आकर मां लक्ष्मी जी की तस्वीर पर माला चढ़ाकर , दीपक जलाकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं । अब मैं अरुण नामदेव यहां पर बैठे सभी लोगों से यह अनुरोध करता हूं कि जब मैं मुख्य अतिथि को स्टेज पर दो शब्द बोलने के लिए बुलाऊं तब हम सभी तालियों की गड़गड़ाहट से मुख्य अतिथि का स्वागत करें ।

अब मैं हमारे अध्यक्ष साहब से विनम्र अनुरोध करना चाहता हूं की कलेक्टर साहब को स्टेज पर आने का अनुरोध करे और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत करें । मैं अरुण नामदेव कलेक्टर साहब को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने अपने कीमती समय में से थोड़ा सा समय निकाल कर इस कार्यक्रम में पधारे हैं । यहां पर बैठे हुए सभी लोगों से मैं एक बार फिर विनम्र निवेदन करता हूं कि सभी तालियां बजाकर कलेक्टर साहब का स्वागत , बंधन , अभिनंदन करें ।

मैं अरुण नामदेव कलेक्टर साहब के साथ में पधारे जिला पुलिस अधीक्षक साहब का स्वागत वंदन अभिनंदन करता हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि वह भी स्टेज पर आएं । मैं हमारे कार्यकर्ता से विनम्र अनुरोध करता हूं कि एसपी साहब का फूल माला पहनाकर स्वागत करें । अब हम इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हैं । मैं यह कहना चाहता हूं कि दिवाली का त्यौहार हमारे जीवन में खुशियां लेकर आता है  और हम सभी को यह त्यौहार एक साथ मिलकर मनाना चाहिए । इस त्यौहार को हम सभी प्रतिवर्ष एक साथ मिलकर बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं ।

दिवाली के इस त्यौहार पर हमें एक प्रण लेना चाहिए कि हम बुराई के रास्ते को छोड़कर अच्छाई के रास्ते पर चलेंगे । जब भी हमें अपने देश के विकास में काम करने का मौका मिलेगा हम उस काम को अवश्य करेंगे । दिवाली पर हम सभी दीपक जलाकर अपने घरों को रोशन करते हैं । दिवाली का त्यौहार अंधेरा दूर कर  रोशनी लेकर आता है ।

दीपावली का यह त्यौहार हम सभी लोगों के जीवन में खुशी , उमंग लेकर आता है । प्रतिवर्ष हिंदू धर्म एवं कई धर्म के लोग दीपावली के त्यौहार को खुशी के साथ मनाते हैं । यह हमारे भारत देश का सबसे प्राचीन त्यौहार है । दीपावली का त्यौहार हम सभी अपने परिवार के साथ मिलकर खुशी से मनाते हैं । जिस दिन हम दीपावली मनाते हैं उस दिन भगवान राम , माता सीता और लक्ष्मण अयोध्या मे लौटकर वापस आए थे ।

राम भगवान के अयोध्या आने की खुशी में पूरी अयोध्या को दीपक जलाकर सजाया था तभी से हमारे भारत देश में दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । दीपावली के त्यौहार पर सभी लोग अपने घरों की सफाई करते हैं , अपने घरों की पुताई करते हैं । दीपावली के पावन त्यौहार को भारत देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । दीपावली की तैयारी 1 महीने पहले से ही की जाती है । दीपावली का त्यौहार हिंदू धर्म के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं । भारत देश में दीपावली के त्यौहार का बड़ा महत्व है । दीपावली के दिन माता लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है ।

दीपावली त्यौहार की धूम धनतेरस के दिन से ही दिखने लगती है । दीपावली पर सभी लोग नए नए कपड़े बाजार से खरीद कर लाते हैं । दिवाली के पावन पर्व पर सभी के घरों में मिठाईयां बनती हैं , नए नए पकवान बनाए जाते हैं । दीपावली के शुभ मुहूर्त पर माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है । ऐसा कहा जाता है कि दीपावली पर माता लक्ष्मी जी की पूजा इसलिए की जाती है कि माता लक्ष्मी घर में पधारे जिससे की घर मे कभी भी धन की कमी ना हो । दिवाली पर भारत देश के सभी शहरों के बाजार में भीड़ होती है क्योंकि सभी लोग बाजार में कपड़े खरीदने के लिए , जूते खरीदने के लिए , साड़ियां खरीदने के लिए एवं घर के सजावटी सामान खरीदने के लिए जाते हैं ।

दीपावली पर सभी लोग पटाखे , फुलझड़ी , सुतली बम चलाकर सेलिब्रेट करते हैं । पूरे भारत में सभी लोग अपने घरों में रंग बिरंगी लाइट लगाते हैं और अपने घर को चमकाते हैं । दीपावली का त्यौहार इसलिए मनाया जाता है क्योंकि राम भगवान 14 वर्ष का वनवास काटके अयोध्या में बापस आए थे और बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी । इसीलिए प्रतिवर्ष भारत देश में दीपावली बड़े धूमधाम से मनाई जाती है । यह भारत देश का सबसे प्राचीन त्यौहार है जिस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है ।

पूरा भारत दीपावली के त्यौहार पर चमकदार दिखाई देने लगता है । भारत ही नहीं बल्कि कई देशों में भी यह त्यौहार मनाया जाता है । कई धर्म के लोगों की आस्था दीपावली के पावन त्यौहार से जुड़ी हुई है । मैं यह आशा करता हूं की 2019 की दीपावली सभी के लिए खुशी दे और सभी दीपावली के इस पावन पर्व पर अपने परिवार के साथ मिलकर धूमधाम से खुशियां मनाएंं , एक दूसरे को खुशी दें । अब हम इस कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले जाते हैं ।

मैं एक बार फिर यहां पर उपस्थित सभी लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं । अब मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं धन्यवाद ।

speech on diwali for school in hindi – नमस्कार दोस्तों मैं अरुण नामदेव यहां पर पधारे हुए सभी विद्यार्थी , मुख्य अतिथि गण और स्कूल के प्रिंसिपल , स्कूल के ट्रस्टी , स्कूल के कार्यकारी निर्देशक का इस कार्यक्रम में स्वागत बंधन अभिनंदन करता हूं । जैसे की हम सभी जानते हैं की 27 अक्टूबर 2019 को दीपावली है । दीपावली के इस पावन पर्व पर हम सभी खुशी आनंद की अनुभूति प्राप्त करते हैं । प्रतिवर्ष दिवाली के इस पावन पर्व पर हम सभी अपने स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित करते हैं और उस कार्यक्रम में दीपावली के महत्व के बारे में बातचीत करते मैं ।

हमारे इस कार्यक्रम के अध्यक्ष को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इस कार्यक्रम पर स्टेज पर भाषण देने के लिए बुलाया है । मैं कोशिश करूंगा की अपनी छोटी सी स्पीच के माध्यम से यहां पर बैठे सभी विद्यार्थियों को नई दिशा मिले ।  दीपावली की धूम भारत देश में प्राचीन समय से ही देखी गई है । दीपावली आने से एक महीना पहले से हम सभी अपने घरों की साफ सफाई करते हैं । दीपावली पर हम महालक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करके उनसे प्रार्थना करते हैं कि हे महालक्ष्मी जी आप सदा हमारे घर में विराजमान हो ।

विद्यार्थियों आपको भी पता होगा कि हमारे भारत देश में दीपावली का यह त्यौहार क्यों मनाया जाता है । परंतु आज फिर से मैं एक बार और यह बात बताने जा रहा हूं की हमारे भारत देश में दीपावली किस लिए मनाई जाती है । दीपावली का त्यौहार भारत देश में इसलिए  जाता है क्योंकि इसी दिन भगवान राम , माता सीता और लक्ष्मण 14 वर्ष का वनवास काट कर वापस अयोध्या आए थे । अयोध्या में रहने वाले नगर वासियों ने भगवान राम का स्वागत दीपक जलाकर किया था ।

भगवान राम बुराई को हराकर अच्छाई को जीत दिलाकर अयोध्या वापस आए थे । उन्हीं के स्वागत में प्रतिवर्ष हमारे भारत देश में दीपावली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है । दीपावली का त्यौहार भारत देश के हिंदू धर्म के लोगों के लिए आस्था का केंद्र रहा है । हिंदू धर्म के लोग ही नहीं बल्कि भारत देश में कई धर्म के लोग दीपावली के इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं । दीपावली पर हम अपने परिवार के साथ में बाजार में जाकर नए कपड़े खरीदते हैं ।

दीपावली पर नए-नए वाहन खरीदने का भी चलन हमारे भारत देश में है क्योंकि हमारे भारत देश में यह मान्यता है की दिवाली के दिन सोना चांदी या वाहन खरीदने से घर में बरकत आती है , मां लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं । फूल मालाओं से अपने घर को सजा कर दीपावली के दिन मां लक्ष्मी जी का स्वागत किया जाता है , मां लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की जाती है । दीपावली पर भारत देश में रहने वाले हिंदू धर्म एवं कई धर्म के लोग नए नए पकवान बनाते हैं , मिठाईयां बनाते हैं और मां लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं ।

पूजा करने के बाद हम सभी फुलझड़ी , पटाखे चलाते हैं और दीपक जलाकर मां लक्ष्मी जी का स्वागत करते हैं । दीपावली पर हम सभी एक दूसरे को मिठाई बांटकर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं । अपने रिश्तेदारों , अपने दोस्तों को मिठाईयां देकर दीपावली की बधाई देते हैं । दीपावली पर पूरे देश में खुशी का माहौल रहता है । अब मैं इस कार्यक्रम के माध्यम से यहां पर बैठे हुए सभी लोगों से कहना चाहता हूं की दिवाली मनाने के साथ-साथ हम सभी लोगों को यह प्रयास करना चाहिए कि हम पटाखों का कम से कम उपयोग करें क्योंकि पटाखे चलाने से काफी प्रदूषण वातावरण में फैलता है ।

जिससे हमारे आसपास का वातावरण दूषित होता है । दीपावली के इस पावन पर्व पर यदि हम हमारे देश को स्वच्छ रखना चाहते हैं तो हमें आज यह प्रण लेना चाहिए की हम किसी धार्मिक स्थान या पब्लिक प्लेस पर किसी तरह की कोई गंदगी नहीं करेंगे । हमारे देश को स्वच्छ बनाने के लिए एवं प्रदूषण को रोकने के लिए हम अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाएंगे क्योंकि प्रदूषण के कारण कई तरह की बीमारियां पैदा होती हैं । जब वह बीमारी हमको लग जाती है तब हम और हमारा पूरा परिवार परेशान हो जाता है ।

आज यदि हम सभी लोगों ने मिलकर यह प्रण नहीं लिया कि हम पेड़ पौधे  लगाएंगे तो आने वाले समय में हम सभी को सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा । इसके बाद दीपावली के इस पावन पर्व पर हम सभी लोगों को यह प्रण लेना चाहिए कि हम प्लास्टिक के सामानों का उपयोग कम से कम करेंगे । यदि हम बाजार से कुछ सामान लेने जाएंगे तो साथ में कपड़े का बना हुआ थेला अपने साथ अवश्य ले जाएंगे । इस तरह से हम सभी छोटी-छोटी जिम्मेदारियां लेकर अपने देश और अपने देश के लोगों का भला कर सकते हैं ।

जिस तरह से भगवान राम ने बुराई को हराकर अच्छाई को जीत दिलाई थी उसी तरह से हम छोटी-छोटी बुराइयों को खत्म करके अच्छाई को अपनाकर अपना और अपने देश का भला कर सकते हैं । इसी बात के साथ मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं । एक बार फिर यहां पर पधारे हुए सभी मुख्य अतिथियों , विद्यार्थियों , स्कूल के ट्रस्टी का धन्यवाद करता हूं , दीपावली की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं , दीपावली आप सभी के जीवन में खुशियां लेकर आएं  मां लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं धन्यवाद ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख दीपावली पर भाषण Speech on diwali festival in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में इस लेख happy diwali speech in hindi को शेयर करना ना भूले धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *