काला धन पर भाषण Speech on black money in hindi

Speech on black money in hindi

दोस्तो नमस्कार, मैं अरुण नामदेव आप सभी का स्वागत करता हूं दोस्तों आज आप सभी के बीच में मुझे काला धन के विषय पर कुछ कहने का मौका मिला इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं। हमारे देश के लिए काला धन बहुत बड़ी समस्या बन चुका है जिससे हमारे देश को बहुत नुकसान पहुंच रहा है आखिर यह काला धन होता क्या है ? छुपा हुआ धन काला धन होता है जिसे ब्लैक मनी भी हम कहते हैं । उस धन को काला धन इसलिए कहते हैं क्योंकि वह धन चोरी का होता है । सरकार चलाने के लिए जो कर हम लोग देते हैं उस कर के माध्यम से हमारे देश का विकास होता है ।

Speech on black money in hindi
Speech on black money in hindi

image source-https://www.indiatoday.in/

काला धन एक कीड़ा के सामान है जो दीमक की तरह हमारे देश को खोखला कर रहा है कई लोग टैक्स भरने की वजह से अपने धन को उजागर नहीं करते वे लोग यह नहीं समझते की जो टैक्स हम सरकार को देते हैं उस टेक्स से हमारा देश विकास की ओर बढ़ता है और हमारे देश में जो गरीब लोग हैं । उस टेक्स से उनकी मदद की जाती हैं ।

दोस्तों जो टैक्स हम सरकार को देते हैं उस टैक्स से विकलांग और अपंग लोगों की सहायता की जाती है जिससे वह अपना जीवन खुशी से जी सकें और इस टैक्स के माध्यम से असहाय लोगों की भी मदद की जाती है और उसी टैक्स से हमारे देश की सड़कों को बनाया जाता है । शिक्षा के क्षेत्र में भी टैक्स की राशि को लगाया जाता है जिससे हमारा देश शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। जो टैक्स देते हैं उस टैक्स के द्वारा शिक्षा के स्तर को मजबूत किया जाता है ।

दुनिया का कोई सा भी देश हो तब मजबूत होता है जब वहां के लोग इमानदारी से टैक्स का भुगतान करते हैं क्योंकि किसी देश को चलाने के लिए टैक्स की आवश्यकता होती है । वह टैक्स उस देश के नागरिकों के द्वारा दिया जाता है और उस टैक्स को देश की भलाई पर खर्च किया जाता है ।

हम जो टैक्स देते हैं उस टैक्स से हमारे देश की रक्षा के लिए मिसाइलें, हथियार खरीदे जाते हैं जिससे हमारे देश की रक्षा की जाए और कोई हमारे देश पर हमला ना कर पाए । हम टैक्स की चोरी करते हैं तो हमारे देश की रक्षा नहीं हो पाएगी और हम और हमारा परिवार सुरक्षित नहीं रहेगा । जो सैनिक दिन हो या रात हो सरहद पर अपनी जान की परवाह न करके हमारी रक्षा और हमारे देश की रक्षा करते हैं ।

हमारे देश मैं कहीं पर अकाल पड़ जाए, फसलें नष्ट हो जाए तो उसी टैक्स के माध्यम से किसानों की मदद की जाती है । हमारे देश में कई योजनाएं देश के किसानों के लिए बनाई गई हैं जो फसल खराब हो जाने पर उनको मुआवजे के रूप में दिया जाता है । जिससे उनको अपनी मेहनत का नुकसान ना हो और वह अपनी जिंदगी खुशी से जी सके ।

गरीबों के लिए भी सरकार द्वारा ऐसी कई योजनाएं है जिससे गरीबों के घरों में भी खुशियां आएंगी । सरकार गरीबों को ₹2 प्रति किलो के हिसाब से गरीबों को अनाज का वितरण करती है । जिससे कि गरीब के घर में भी चूल्हा जल सके और गरीब भी अपना जीवन खुशी से जी सकें तो दोस्तों हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि हम हमारे देश की सरकार को टैक्स समय पर दे जिससे हमारे देश के नागरिक विकास की ओर बड़े । हमारा देश तरक्की करेगा तो हमारे बच्चे उस देश को और आगे बढ़ाने और विकासशील देश बनाने में सहायता करेंगे ।

इसी उम्मीद और विश्वास के साथ कि हम सब काला धन के खिलाफ आवाज उठाएंगे आप सभी को मेरा धन्यवाद।

इसी तरह के निबंध,भाषण,कविता,कहानियो को पढने के लिए हमें सब्सक्राइब जरुर करे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *