चिड़िया पर निबंध Sparrow essay in hindi language

Essay on chidiya in hindi language

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Sparrow essay in hindi language स्कूल के विद्यार्थियों के लिए उनकी परीक्षा में लिखने के लिए यहां से जानकारी लेने के लिए लिखा गया है हमारे आज के इस निबंध में आप जानेंगे गौरैया चिड़िया के बारे में जो अक्सर घरों में पाई जाती हैं जो आज विलुप्त होने के कगार पर है.नन्ही सी चिड़िया के ऊपर लिखा गया यह निबंध हर किसी को अपने बचपन के दिनों की याद दिला देगा चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस निबंध को

Sparrow essay in hindi language
Sparrow essay in hindi language

चिड़िया सफेद और हल्के भूरे रंग की होती है यह अक्सर अनाज, फूल,पत्ती खाना पसंद करती हैं यह बहुत ही फुर्तीली होती हैं है ये बड़ी मुश्किल से ही मनुष्य के हाथ आ पाती है चिड़िया लोगों के घरों की छत पर अपना घर बनाती है लेकिन बदलते जमाने के साथ आज कल हम पक्के मकानों में रहने लगे हैं जिस वजह से इस चिड़िया के लिए घर बनाना मुश्किल हो गया है और यह दिनों दिन लुप्त होती जा रही है.

चिड़िया पहाड़ी इलाकों में बहुत ही कम रहती है वह मनुष्य के चारों और मनुष्य के रहने वाली जगहों पर, घर की छतों पर अक्सर आती जाती रहती है घर के आंगन में भी चिड़ियों का झुंड देखकर बच्चे,बूढ़े, नौजवान सभी खुश होते हैं इसकी आवाज ची ची ची हर किसी का मन मोह ले लेती हैं यह चिड़िया आजकल बहुत ही कम देखने को मिलती हैं.पुराने जमाने में या आज से लगभग 10 से 15 साल पहले की बात करें तो अक्सर हम देखते थे कि हमारे आंगन में चिड़ियों का झुंड दाना चुकता था और हम जैसे ही उनके करीब जाते थे तो वह एकदम से ही उड़ जाती थी लेकिन आजकल तो बहुत ही कम देखने को मिलती हैं.

ये छोटी सी होती है मगर बहुत ही फुर्तीली होती है यह अपने भोजन के लिए कभी-कभी मीलों की दूरी तय करती है आजकल हमारे इस आधुनिक जमाने में मकान भी पक्के हो गए हैं जंगलों की कटाई भी दिना दिन हो रही है जिस वजह से पक्षियों को,जानवरों को रहने के लिए जगह ही नहीं मिल पा रही है और वह लुप्त होते जा रहे हैं इस गौरैया चिड़िया के साथ भी ऐसा ही होता है हमें इस जैसे पक्षियों को लुप्त होने से बचाने के लिए प्रयास करने चाहिए उन्हें रहने के लिए कुछ उचित स्थान बनाने चाहिए इससे हमारे सुंदर पक्षी लुप्त ना हो.

इस चिड़िया के लुप्त होने के कई कारण हो सकते हैं ये चिड़िया कच्चे मकानों की छतों पर कूड़े करकट से अपना घर बनाती थी लेकिन आजकल शहरीकरण के कारण कच्चे मकान केवल गांव में ही बचे हैं जिस वजह से चिड़िया लुप्त हो रही है दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि हमारा पर्यावरण बहुत ही प्रदूषित हो गया है जिस वजह से चिड़िया की प्रजाति लुप्त हो रही हैं और इसी के साथ एक कारण यह भी हो सकता है कि जल भोजन की पर्याप्त व्यवस्था चिड़िया को ना मिल पाने के कारण भी इसकी प्रजाति लुप्त हो रही है.

जंगलों की कटाई होने की वजह से जंगलों में पेड़ पौधे भी कम बचे हैं चिड़िया के साथ में और भी पशु पक्षियों की प्रजातियां दिनोंदिन लुप्त होती जा रही हैं हम सभी को प्रयास करना चाहिए कि चिड़िया की प्रजाति लुप्त ना हो.

Related- पशु पक्षी पर निबंध Pashu pakshi essay in hindi

चिड़िया की प्रजाति लुप्त होने की एक वजह यह भी है कि हमारे वातावरण प्रदूषण के कारण वातावरण बहुत ही असंतुलित हो गया है जिस वजह से तापमान कभी-कभी अत्याधिक हो जाता है और इसी वजह से चिड़िया जैसे पक्षियों की संख्या दिन प्रतिदिन लुप्त होती जा रही है हम सभी को अपने वातावरण को प्रदूषित होने से बचाना होगा जिससे इस तरह के पक्षी हमेशा सुरक्षित रह सके.

चिड़िया की प्रजाति लुप्त होने का एक कारण यह भी हो सकता है कि आजकल हम देखे हैं तो बरसात बहुत ही कम होती है जिस वजह से नदी,नाला,तालाब सभी सूखते जा रहे हैं अब नलों में भी पानी नहीं रह गया है जिस वजह से मनुष्य को भी पानी की समस्या से बहुत ज्यादा जूझना पड़ता है उसको भी पानी की समस्या को सॉल्व करने के लिए बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसी के साथ में पक्षियों को भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी प्यास की वजह से भी कई पक्षियों की मौत हो जाती है.

शहर के इलाकों में रहने वाले पक्षियों का भी ऐसा ही हाल होता है दूर-दूर तक पानी नहीं मिलने के कारण इस चिड़िया की प्रजाति लुप्त होती जा रही है और आने वाले समय में भी अगर हमने अपने पर्यावरण को प्रदूषित किया तो हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इस चिड़िया की प्रजाति भी दिन प्रतिदिन इन्हीं समस्याओं के कारण लुप्त होती जा रही है

ये चिड़िया बहुत ही आकर्षक होती है और इसकी आवाज बच्चों का मन मोह लेती है बच्चे चिड़ियों का झुंड देखकर बहुत ही खुश होते हैं इसी के साथ में चिड़ियों की प्रजाति की वजह से प्रकृति बहुत ही सुंदर लगती है अगर प्रकृति में इसी तरह से पक्षियों की प्रजाति लुप्त होती गई तो प्रकृति की सुंदरता गायब हो जाएगी जिस वजह से हमें चिड़िया की प्रजाति बचाना चाहिए.

चिड़िया हमको बहुत कुछ सीख भी देती है कि हमें हमेशा एक साथ एक झुंड में रहना चाहिए और प्रेम से रहना चाहिए ये चिड़िया जो भी करती है एक साथ ही करती हैं.

दोस्तों हमें कमेंटस के जरिए बताएं की आपको हमारा यह आर्टिकल Essay on chidiya in hindi language कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल्स को पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे नई पोस्ट का अपडेट आपको मिल सके. हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और अपने दोस्तों में इस आर्टिकल Sparrow essay in hindi language को शेयर जरूर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *