सोनाली बेंद्रे का जीवन परिचय sonali bendre biography in hindi
sonali bendre biography in hindi
दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से सोनाली बेंद्रे के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर सोनाली बेंद्रे के जीवन परिचय को जानते हैं ।
image source-https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Sonali-Bendre.jpg
जन्म स्थान व परिवार – सोनाली बेंद्रे का जन्म 1 जनवरी 1975 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था । उनके पिता का नाम जीत बेंद्रे है जो एक सरकारी नौकरी करते थे । इनकी माता का नाम रूपसी बेंद्रे है ये ग्रहणी है । सोनाली बेंद्रे ने अपना विवाह 12 नवंबर 2002 को गोल्डी बहल से किया था और सोनाली बेंद्रे का एक बेटा भी है जिसका नाम रणवीर बेहल है ।
सोनाली बेंद्रे के दो भाई भी हैं । यह साधारण परिवार से ताल्लुक रखती थी । यह बचपन से ही फिल्मों की शौकीन थी । इनको फिल्म देखना बहुत पसंद था । सोनाली बेंद्रे के घर का पता ए / 203 बिल्डिंग , 43 पैराडाइज अपार्टमेंट , स्वामी समर्थ नगर , 1 क्रॉसलेन , अंधेरी पश्चिम , मुंबई हैं ।
शिक्षा – सोनाली बेंद्रे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय मल्लेश्वर , बेंगलुरु कर्नाटक होली क्रॉस कान्वेंट हाई स्कूल ठाणे मुंबई से की थी , वेल्लम गर्ल्स स्कूल देहरादून से सोनाली बेंद्रे ने इंटर पास किया था । इसके बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए , ग्रेजुएशन करने के लिए सोनाली बेंद्रे रामनारायण रुइया कॉलेज मुंबई से अपनी आगे की पढ़ाई करने लगी थी और यहीं से सोनाली बेंद्रे ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था ।
फिल्मी कैरियर – सोनाली बेंद्रे फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग किया करती थी । उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत और मशक्कत की थी । सोनाली बेंद्रे जी ने 1994 में रिलीज हुई फिल्म आग से डेब्यू किया था । इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा । कई फिल्मों में उन्होंने अपनी भूमिका निभाई और वह फिल्म सुपरहिट रही थी । अब हम बात करते हैं उनकी प्रमुख फिल्में की जो सुपरहिट रही थी , 1997 में रिलीज हुई फिल्म भाई में उन्होंने अपना किरदार निभाया था ।
1999 में रिलीज हुई फिल्म सरफरोश में उन्होंने हीरोइन का रोल अदा किया था । 1999 में सोनाली बेंद्रे ने जख्म , डुप्लीकेट , हम साथ साथ हैं आदि फिल्मों में काम किया था और यह सभी फिल्म सुपरहिट रही थी । 1999 को ही दिल ही दिल में फिल्म रिलीज हुई थी । इस फिल्म में भी सोनाली बेंद्रे थी । 2000 में रिलीज हुई फिल्म तेरा मेरा साथ रहे फिल्म में भी सोनाली बेंद्रे थी और यह फिल्म सुपरहिट रही थी । 2003 में अनाहत फिल्म में भी उन्होंने अपनी भूमिका अदा की थी ।
सोनाली बेंद्रे ने हिंदी फिल्मों के साथ साथ तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है । उनकी कुछ तेलुगु फिल्में भी हैं जो सुपरहिट रही थी । जैसे की खड़गम यह फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी । इंद्रा फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी । ब्रह्मा नायडू 2003 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म सुपरहिट रही थी । मानमधुडू फिल्म 2002 में ही आई थी ।
तेलुगू फिल्मों के साथ-साथ सोनाली बेंद्रे ने तमिल फिल्में भी बनाई हैं । उनमें से दो फिल्में सुपरहिट रही थी जो मैं आपको बताने जा रहा हूं एक फिल्म थी जिसका नाम कन्नू कनबथेलम है जो 1999 में बनकर तैयार हुई थी । दूसरी फिल्म कढ़लर धिनम है यह फिल्म 1999 को रिलीज हुई थी ।
अविष्कार – सोनाली बेंद्रे जी को उनके सफल कैरियर एवं सुपरहिट फिल्मों के लिए कई अविष्कार मिल चुके हैं ।1994 को सोनाली बेंद्रे को स्टार स्क्रीन अवार्ड से सम्मानित किया गया था । इसके बाद सोनाली बेंद्रे जी को 1995 में बनी फिल्म आग के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है । सोनाली बेंद्रे जी को 2001 में स्टार स्क्रीन अवार्ड से सम्मानित किया गया था ।
सोनाली बेंद्रे जी को मराठी फिल्म अनाहत के लिए दोबारा से स्टार स्क्रीन अवार्ड 2004 में दिया गया था । सोनाली बेंद्रे जी को दो राष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं पद्म भूषण एवं पदम श्री ।
- सारा अली खान का जीवन परिचय sara ali khan biography in hindi
- Prithviraj Kapoor Biography in Hindi प्रथ्वीराज कपूर की जीवनी
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल सोनाली बेंद्रे का जीवन परिचय sonali bendre biography in hindi आपको अच्छा लगे तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।