मृदा प्रदूषण पर निबंध soil pollution essay in hindi language
soil pollution essay in hindi language
मृदा प्रदूषण हमारे देश और विश्व की सबसे बड़ी समस्या बन गई हैं । आज हम देख रहे हैं कि उपजाऊ मिट्टी में कई तरह के रासायनिक खाद मिलाए जा रहे हैं जिसके कारण हमारी मिट्टी बंजर होती जा रही है । अगर आज हम सभी ने रासायनिक खादों का उपयोग करना बंद नहीं किया तो इसके कई दुष्प्रभाव हमको देखने को मिलेंगे । आपको इस निबंध में मिट्टी को शुद्ध रखने के लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए और कैसे हम मृदा प्रदूषण को रोक सकते हैं यह मैं आपको बताऊंगा ।
हमारे देश की पहले की मिट्टी बहुत ही उपजाऊ हुआ करती थी । पहले जब खेती की जाती थी तब गोबर के द्वारा खाद बनाकर खेतों में डालकर मिट्टी को उपजाऊ बनाकर की जाती थी और जो फसल उत्पन्न होती थी उस फसल से प्राप्त अन्न से हमारे शरीर को पोस्टिक आहार मिलते थे और हमारा जीवन लंबे समय तक चलता था । आज खेतों में फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए कई ऐसे रासायनिक खादों का उपयोग किया जाने लगा है जिसके कारण हमारी धरती बंजर होती जा रही है । यह कहा जाता है कि अगर हमने केमिकल को डालना बंद नहीं किया तो कुछ समय बाद हमारी धरती पर अनाज की पैदावार कम हो जाएगी ।
खेतों में रासायनिक खादों का उपयोग करने से फसल ही नहीं बल्कि जमीन के अंदर का पानी भी दूषित हो जाता है । जब हम वह पानी पीते हैं तो हमें तरह-तरह की बीमारी उत्पन्न हो जाती है। कुछ लोग तो इन बीमारियों के कारण मर भी जाते हैं । आज पानी के साथ आसपास का वातावरण भी इतना प्रदूषित होता जा रहा है कि हम सांस भी लेते हैं तो हमें घुटन सी महसूस होने लगती है ।
आज हम देख रहे हैं कि खेतों में फसल काटने के बाद खेतों में आग लगा दी जाती है जिसके कारण हमारे खेतों की मिट्टी की जो उर्वरक क्षमता होती है वह नष्ट होती जा रही है जिसका प्रभाव मट्टी पर पड़ता है । हम लोगों को यह सोचना चाहिए कि अगर आज हम हमारे खेतों की मिट्टी की सुरक्षा नहीं करेंगे तो हमें आने वाले समय में फसल किस तरह से प्राप्त होगी और हमारे आने बाली पीढ़ी को फसल पैदावार करने में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होगी । इसलिए हमें कोशिश करना चाहिए कि हम फसल के उपयोग में केमिकल का कम से कम उपयोग करें । हमें कभी भी खेतों में आग नहीं लगाना चाहिए खेतों में हमेशा गोबर के द्वारा बनाया गया खाद डालना चाहिए जिससे की मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ सके ।
दोस्तों अगर हम इसी तरह से अपने मिट्टी को नुकसान पहुंचाते रहेंगे तो हमें ही नहीं बल्कि जीव जंतुओं को भी इसकी हानी पहुंचेगी । जब हमारे धरती की मिट्टी बंजर हो जाएगी तब भूकंप आने के खतरे भी बहुत बढ़ जाते हैं । जब किसी देश में भूकंप आता है तो कई सारे लोग मर जाते हैं । तरह तरह की घटनाएं हम देख भी रहे हैं की कहीं पर जमीन ही धंस जाती है जिसके कारण लंबी लंबी बिल्डिंग गिर जाती हैं और उस बिल्डिंग में सभी लोग जो रहते हैं वह मर जाते हैं ।
कई लोग तो जंगलों में आग लगा देते हैं और पेड़ पौधे और धरती की मिट्टी खराब हो जाती है ,जल जाती है इसके कारण उस धरती पर किसी तरह के पेड़ पौधे द्वारा नहीं पनप पाते हैं एवं हमारे आसपास का वातावरण दूषित हो जाता है । आज हम देख रहे हैं कि कितनी सारी बीमारियां हम लोगों को होने लगी हैं इसका सबसे बड़ा कारण है प्रदूषण । तरह-तरह के प्रदूषण हमारे आस पास फैल रहा है यदि हमें स्वस्थ रहना है तो कोशिश करना चाहिए कि मट्टी , जल और वायु को शुद्ध रखें ।
दोस्तों यह आर्टिकल soil pollution essay in hindi language आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।