स्वास्थ्य रक्षा की जागरूकता के लिए दस नारे Slogans on health care awareness in hindi

Slogans on health care awareness in hindi

दोस्तों शरीर स्वस्थ रहे तो हम सभी के लिए इससे बढ़कर कुछ नहीं हो सकता क्योंकि कहते हैं स्वास्थ्य ही धन होता है। हम सभी को अपने स्वास्थ्य की रक्षा करनी चाहिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बरतनी चाहिए। जब भी हमें कोई छोटी से छोटी बीमारी हो तो उसके प्रति जागरूक होकर तुरंत उसका इलाज करवाना चाहिए।

स्वास्थ्य रक्षा के प्रति जागरूक रहना वास्तव में एक बहुत ही अच्छा कदम है। आज हम पढ़ेंगे स्वास्थ्य रक्षा के प्रति जागरूकता पर हमारे द्वारा लिखे 10 नारे। आप इन्हें जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस आर्टिकल को

Slogans on health care awareness in hindi
Slogans on health care awareness in hindi
  1. स्वास्थ्य रक्षा कीजिए, खुद को तोहफा दीजिए
  2. स्वास्थ रक्षा जरूरी है, सबसे ज्यादा यह जरूरी है
  3. स्वास्थ्य ही धन दौलत है, स्वास्थ्य ही शोहरत हैं
  4. स्वास्थ्य रक्षा जरूरी है, जीवन के लिए जरूरी है
  5. हम सबने यह ठाना है, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाना है
  6. बीमारी के प्रति सचेत रहो, उससे हमेशा दूर रहो
  7. स्वास्थ्य ही धन है, इससे बड़ा ना कोई धन है
  8. सुबह जल्दी जाग जाओ, तंदुरुस्त जीवन जीते जाओ
  9. हरी हरी सब्जियां खाओ, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाओ
  10. व्यायाम तुम नित्य करो, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहो स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता आएगी, तभी तंदुरुस्ती छाएगी
  11. ना हम कोई ढील देंगे, स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सचेत रहेंगे
  12. जीवन में जागरूकता दिखाओ, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाओ
  13. स्वास्थ्य का तुम रखो ख्याल, जीवन में रखो अपना तंदुरुस्त हाल

दोस्तों हमारे द्वारा लिखित स्वास्थ्य रक्षा की जागरूकता पर लिखे ये नारे slogans on health care awareness in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *