तम्बाकू निषेध दिवस पर नारे slogans on anti tobacco in hindi
slogans on anti tobacco in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों तमाकू स्वास्थ के लिए बहुत ही हानिकारक होता है आज हम देखें तो लोग बीड़ी, सिगरेट, खैनी, गुटखा आदि के रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं वह वास्तव में तंबाकू का सेवन करके अपने जीवन को बर्बाद करते हैं। तम्बाकू के बारे में लोग जागरूक हो और इसका सेवन ना करें इसीलिए हर साल 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है जिससे हम लोग इसके प्रति जागरुक हो सके और दुसरो को भी जागरूक कर सकें।
जो भी व्यक्ति तंबाकू का सेवन किसी भी रुप में करता है वह अपने स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है साथ में बहुत पैसा भी बर्बाद कर लेता है इसलिए हमें तम्बाकू को पूरी तरह से छोड़ने की जरूरत है आज हमने तंबाकू पर कुछ नारे लिखे हैं आप इन्हें जरूर पढ़ें
- तम्बाकू ना खाओ तुम जीवन को बचाओ तुम
- तम्बाकू तुम खाओगे तो जीवन में पछताओगे
- क्यों मौत को तुम पास बुला रहे हो तम्बाकू तुम क्यों खा रहे हो
- तम्बाकू बुरा नशा है यह जीवन के लिए खतरा है
- आज से तुम तंबाकू छोड़ो जीवन को तुम बदलो
- जान क्यों तुम गबाते हो तम्बाकू तुम क्यों खाते हो
- तंबाकू से तुम अपने आपको बचाओ खुद में तुम बदलाव लाओ
- तम्बाकू तुम खाओगे तो जीवन भर नुकसान झेलते जाओगे
- नशा को दूर करते जाओ स्वस्थ जीवन जीते जाओ
- अगर तुम तंबाकू खाओगे तो एक दिन मौत को गले लगाओगे
- अपने जीवन को बचाना है तो तम्बाकू से खुद को बचाना है
- जो तंबाकू खाते हैं वह जीवन में पछताते हैं
- खुशियों का जीवन जीना है तो तम्बाकू को अब भूलना है
- विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर अनमोल विचार World no tobacco day quotes in hindi
- तम्बाकू निषेध दिवस पर भाषण speech on anti tobacco day in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल slogans on anti tobacco in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.