March 14, 2019
मातृभाषा पर स्लोगन Slogans on national language in hindi
Slogans on national language in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं मातृभाषा पर हमारे द्वारा लिखित कुछ नारे आप इन्हें जरूर पढ़ें। मातृभाषा यानी ऐसी भाषा जो हम अपने जन्म से ही बोलते हैं यह हमारी राष्ट्रभाषा है, यह हमारे भारत देश में तेजी से फैलती जा रही है। हमारी मातृभाषा हिंदी को सन 1949 में राष्ट्रभाषा घोषित किया गया था वास्तव में हमारे जीवन में हिंदी भाषा का काफी महत्व है चलिए पढ़ते हैं हिंदी भाषा पर हमारे द्वारा लिखित नारो को

- हम आगे बढ़ते जाएं हिंदी भाषा को आगे बढ़ाते जाएं
- मातृभाषा ही हमारी राष्ट्रभाषा है हमारे पूरे देश की यही भाषा है
- हिंदी से ही हमारी एकता है हिंदी हमारी मातृभाषा है
- आओ हम सब मिलकर प्रयत्न करें हिंदी भाषा को आगे बढ़ाने का प्रयत्न करें
- हिंदी भाषा को हम आगे बढ़ाएंगे देश विदेश तक पहुंचाएंगे
- हिंदी का सम्मान होगा तभी देश का सम्मान होगा
- हिंदी और हिंदुस्तान है यह दोनों ही हमारी शान है
- हिंदी में व्यवहार हो हर नागरिक को हिंदी से प्यार हो
- हिंदी भाषा से प्रेम करें हम इसको आगे बढ़ाते चले हम
- हिंदी का प्रचार हम करते जाएं देश में हम आगे बढ़ते जाएं
- गांव शहर तक फैली है हिंदी चारों ओर फैली है
- हिंदी बोलने में गर्व महसूस करें दूसरों को हिंदी बोलने के लिए प्रेरित करें
- कोई सी भी भाषा तुम सीखते जाओ लेकिन मातृभाषा को ना तुम भूलते जाओ
- इंटरनेट पर चारों ओर फैला दो, मात्र भाषा को बढ़ावा दो
दोस्तों हमें बताएं कि मातृभाषा हिंदी पर हमारे द्वारा लिखे नारे Slogans on national language in hindi आपको कैसे लगे।