साक्षरता पर स्लोगन हिंदी में Slogans on literacy in hindi

Slogans on literacy in hindi

Saksharta abhiyan slogan in hindi- दोस्तों नमस्कार, कैसे हैं आप सभी दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं साक्षरता पर हमारे द्वारा लिखित स्लोगन आप इन्हे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को

Slogans on literacy in hindi
Slogans on literacy in hindi

साक्षरता आज के समय में काफी महत्वपूर्ण है। साक्षरता के जरिए हम किसी बारे में सही जानकारी हासिल करके अपनी सूझबूझ से सही फैसला ले सकते हैं और जीवन में काफी आगे बढ़ सकते हैं। साक्षरता एक सभ्य और विकसित समाज के लिए बहुत ही जरूरी है। साक्षरता युवक एवं युवतियों दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है।

साक्षर पुरुष विकास की राह पर चलकर देश दुनिया में नाम कमाता है इसी तरह से एक साक्षर महिला अपने देश का नाम तो रोशन करती है साथ में अपने परिवार के सभी कार्यों को सही ढंग से करके परिवार के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होती है।

इसलिए आज के समय में साक्षरता काफी जरूरी है समय-समय पर लोगों को साक्षर करने के लिए साक्षरता अभियान भी चलाए जाते हैं जो हमारे समाज के लिए देश के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं चलिए पढ़ते हैं साक्षरता अभियान पर हमारे द्वारा लिखे कुछ स्लोगन को

  • शिक्षा को बढ़ावा दोगे तो जीवन में उन्नति करोगे
  • साक्षरता अभियान में सहयोग करें, जीवन में हम आगे बढ़ें
  • जीवन में आगे बढ़ते जाओ, शिक्षा का प्रचार प्रसार करते जाओ
  • महिला पुरुष शिक्षित होंगे, तभी जीवन में खुश होंगे
  • शिक्षित लोग बेवकूफ ना बन पाएगें, हर परेशानी का सामना आसानी से करते जाएंगे
  • बच्चे बच्चियों को स्कूलों में जरूर भेजें, साक्षरता का महत्व समझे
  • गांव गांव में साक्षरता अभियान चलाएंगे, हर किसी को अब हम शिक्षित बनाएंगे
  • साक्षरता के महत्व को समझते जाओ, खुशहाली का जीवन जीते जाओ
  • गांव गांव को हम जागरूक करेंगे, शिक्षा का प्रसार हम करते चलेंगे
  • जीवन में खुशहाली लाना है तो शिक्षा को बढ़ावा देते जाना है
  • देश दुनिया में बच्चा नाम कमाएगा, शिक्षित होकर बच्चा जीवन में आगे बढ़ता जाएगा
  • पर्यावरण संरक्षण पर नारे Paryavaran sanrakshan slogan hindi
  • स्वच्छ भारत अभियान के नारे Slogans on swachh bharat in hindi

दोस्तों साक्षरता पर हमने स्लोगन Slogans on literacy in hindi लिखे हैं आप इन्हे जरूर पढ़ें और हमें बताएं कि यह स्लोगन आपको कैसे लगे, अगर इसी तरह के और भी लेख आप निरंतर पाना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना ना भूले धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *