May 15, 2019
बाल विवाह पर नारे slogans on child marriage in hindi
slogans on child marriage in hindi
दोस्तों बाल विवाह हमारे भारत देश की एक ऐसी प्रथा है जिसकी वजह से बच्चों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाल विवाह से तात्पर्य ऐसे बच्चों से है जिनके मां-बाप लड़का एवं लड़कियों की बहुत ही कम उम्र में विवाह कर देते हैं जिस उम्र में बच्चों को खेलना कूदना चाहिए उसी उम्र में बच्चे वैवाहिक जीवन व्यतीत करते हैं और अपने बचपन को खो देते हैं। बाल विवाह आजकल के इस आधुनिक युग में पहले की अपेक्षा लगभग कम हो गया है। आज हम आपके लिए लाए हैं बाल विवाह पर कुछ नारे आप इन्हें जरूर पढ़े तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इन नारो को

- बाल विवाह को दूर करें हम, जीवन में आगे बढ़े हम
- बाल विवाह अत्याचार है, बच्चों पर अत्याचार है
- बाल विवाह को रोकेंगे, रोकेंगे हम रोकेंगे
- बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाएंगे, देश को हम बचाएंगे
- बाल विवाह अपराध है, हम सबके लिए अभिशाप है
- बाल विवाह हम ना करें, बच्चों का जीवन बर्बाद ना करें
- बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाएं, बच्चों के भविष्य को हम बताएं
- हम सबको जागरूक करते चलें, बाल विवाह विरोधी नारे लगाते चलें
- आज हमने ठाना है, बाल विवाह को दूर भगाना है
- बाल विवाह अपराध है, बच्चों के लिए अभिशाप है
- हम जीवन में आगे बढ़े, बाल विवाह को दूर करते चलें
- बाल विवाह पर कविता Poem on child marriage in hindi
- बाल विवाह पर निबंध Essay on Child Marriage in Hindi
दोस्तों बाल विवाह पर हमारे द्वारा लिखे नारे slogans on child marriage in hindi आपको कैसे लगे हमें जरूर बताएं। यदि आपको ये नारे पसंद आए हो तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करें जिससे इसी तरह के नारे आप पढ़ सकें।
One Comment
Really you are right and nice slogan 🔥🔥🔥🔥