ग्रामीण जीवन पर नारे Slogan on village life in hindi
Slogan on village life in hindi
दोस्तों ग्रामीण जीवन एक ऐसा जीवन होता है जिसमें साधारण सा रहन सहन होता है, हरी-भरी फसलों के बीच मनुष्य का जीवन होता है। किसान ग्रामीण जीवन में ज्यादातर फसलों पर ही निर्भर रहता है। फसलें यदि अच्छी उपजती हैं तो किसान खुश हो जाता है लेकिन कभी-कभी यदि किसी कारणवश फसलों को नुकसान होता है तो किसान भी निराश हो जाता है क्योंकि ग्रामीण जीवन में हरी भरी फसलें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
ग्रामीण इलाके के कई लोग अशिक्षित भी होते हैं एवं कई तरह के लाभ भी ग्रामीण लोगों को नहीं प्राप्त हो पाते हैं। कई गांव तो शहरों से अधिक दूर होते हैं जिससे उन्हें कई लाभ प्राप्त नहीं होते तो चलिए पढ़ते हैं ग्रामीण जीवन पर हमारे द्वारा लिखित कुछ नारो को
- ग्रामीण जीवन सुखमय जीवन, लहरहाती फसलों के बीच खुशियों का जीवन
- ग्रामीण जीवन का लुफ्त उठाएं, चारों ओर हरियाली हरियाली पाएं
- आओ हम सब हरी-भरी फसल उगाये, ग्रामीण जीवन का लुफ्त उठाये
- ग्रामीण जीवन से अशिक्षा अब दूर होगी, हर बच्चा पढ़ेगा और शिक्षा ही शिक्षा होगी
- आओ हम सब गांवों में घूमने चलें, ग्रामीण जीवन का लुफ्त उठाने चले
- आओ हम सब कुछ सीखें, ग्रामीण संस्कृति को सीखें
- बड़ों का आदर करते चलें, ग्रामीण जीवन से कुछ सीखते चले
- लहरहाती नदी और तालाबों को देखने चलो, ग्रामीण जीवन के दृश्य को देखने चलो
दोस्तों हमें बताएं कि ग्रामीण जीवन पर हमारे द्वारा लिखे नारे Slogan on village life in hindi आपको कैसे लगे, पसंद आए तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें सब्सक्राइब जरूर करें।