वैचारिक प्रदूषण पर स्लोगन Slogan on vaicharik pradushan in hindi

Slogan on vaicharik pradushan

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं वैचारिक प्रदूषण पर हमारे द्वारा लिखित स्लोगन जो आपको काफी प्रेरणा देंगे, आप हमारे द्वारा लिखित इन स्लोगन को जरूर पढ़ें।

Slogan on vaicharik pradushan in hindi
Slogan on vaicharik pradushan in hindi

आज के समय में हमारे भारत देश में कई तरह के प्रदूषण फैल गए हैं जैसे कि वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण।

इन प्रदूषणों के अलावा भी एक और प्रदूषण है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग विचार करते हैं वो प्रदूषण है बेचारिक प्रदूषण। वैचारिक प्रदूषण एक ऐसा प्रदूषण है जो आज के समाज में फैला हुआ है, इस वैचारिक प्रदूषण को दूर करना बेहद जरूरी है। वैचारिक प्रदूषण पर आज हम आपके लिए लाए हैं स्लोगन तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे स्लोगन को। 

वैचारिक प्रदूषण को दूर करो, समाज को सुदृढ़ करो।

वैचारिक प्रदूषण फैला है, हर गली मोहल्ले में फैला है।

नव युवकों को संस्कार सिखाओ, वैचारिक प्रदूषण को दूर भगाओ।  

हम सब आज शोर मचाएंगे, वैचारिक प्रदूषण को दूर भगायेंगे। 

सबसे ज्यादा खतरनाक है, वैचारिक प्रदूषण खतरनाक है।

हम सबने यह ठाना है, वैचारिक प्रदूषण को दूर भगाना हैै।

हर घर की नारी सुरक्षित होगी, जब वैचारिक प्रदूषण दूर होगी।

जन-जन को जागरूक करना है, वैचारिक प्रदूषण दूर करना हैै।

हर खुशी जीवन में होगी, जब वैचारिक प्रदूषण दूर होगी। 

महिलाओं को सुरक्षित करना है तो बेचारिक प्रदूषण दूर करना है। 

दोस्तों वास्तव में वैचारिक प्रदूषण दूर करना बेहद जरूरी है क्योंकि वैचारिक प्रदूषण आज के समय में चारों ओर फैला हुआ है। वैचारिक प्रदूषण की वजह से ही देश में, समाज में कई तरह की समस्याएं जन्म लेती हैं। यदि वैचारिक प्रदूषण दूर हो जाए तो वास्तव में हमारे देश से कई सारी समस्याएं दूर हो सकती हैं।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Slogan on vaicharik pradushan in hindi आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और हमें सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *