ओजोन परत पर नारे Slogan on save ozone layer in hindi
Slogans on ozone layer depletion in hindi
दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं ओजोन परत पर हमारे द्वारा लिखित कुछ नारो को आप इन्हें जरूर पढ़ें। दोस्तों ओजोन परत एक ऐसी परत है जो सूर्य से आने वाली पराबैगनी हानिकारक किरणों को पृथ्वी पर आने से रोकती हैं और हमारी सुरक्षा करती हैं।

आजकल मानव के द्वारा किए गए कई क्रियाकलापों की वजह से ओजोन परत मैं छिद्र होते जा रहे हैं जिस वजह से सूर्य से आने वाली हानिकारक किरणे हमारी पृथ्वी पर आ पाती हैं और कई तरह की समस्याएं हम सबको हो सकती हैं। हमें चाहिए कि हम पर्यावरण को प्रदूषित ना करें और ओजोन परत को बचाने की जरूरत है तभी हम कई तरह के रोगों से बच सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं ओजोन परत पर हमारे द्वारा लिखित इन नारों को
- ओजोन परत को बचाएं, जीवन में आगे बढ़ते जाएं
- ओजोन परत मैं छिद्र ना होने देंगे, पर्यावरण को प्रदूषित ना होने देंगे
- ओजोन परत एक कवच है, बीमारियों को रोकने का एक कवच है
- ओजोन एक संरक्षक है, हम सबके लिए एक संरक्षक है
- हानिकारक गैसों को रोकते जाएं, ओजोन परत को बचाने का प्रयास करते जाएं
- ओजोन परत से प्यार करो, इसका कोई ना नुकसान करो
- जैसे घर की छत जरूरी है, वैसे ही ओजोन परत जरूरी है
- हर किसी को जागरूक हो जाना है, ओजोन परत को बचाना है
- ओजोन पर छेद एक खतरा है जीवन के लिए एक खतरा है
- बीमारियों से खुद को बचाओ, ओजोन परत को तुम बचाओ
- हमको जागरूक होना हैं, ओजोन परत को बचाना है
- ओजोन परत को बचाएंगे तभी खुद को सुरक्षित रख पाएंगे
- आज हम संकल्प लेंगे, ओजोन परत बचाने का संकल्प लेंगे
- ना कोई कैंसर की बीमारी का प्रकोप होगा, जब ओजोन परत की रक्षा का संकल्प होगा
- हर एक को समझाते जाना है, ओजोन परत को बचाना है
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा ओजोन परत पर नारे Slogan on save ozone layer in hindi आर्टिकल आपको पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करना ना भूले, हमें बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा।