मासिक धर्म में उपयोग सैनिटरी पैड पर स्लोगन Slogan on sanitary pads in hindi

मासिक धर्म में उपयोग सैनिटरी पैड पर स्लोगन

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं मासिक धर्म में उपयोग में लिए जाने वाले सैनिटरी पैड पर कुछ स्लोगन आप इन्हे जरूर पढ़ें

मासिक धर्म में उपयोग सैनिटरी पैड पर स्लोगन
मासिक धर्म में उपयोग सैनिटरी पैड पर स्लोगन

दोस्तों मासिक धर्म को हम कई नामो से जानते हैं मासिक धर्म को महावारी, पीरियड, रजो धर्म या एम सी आदि नाम से जाना जाता है। मासिक धर्म महिलाओं की एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसके तहत महिलाओं के शरीर में काफी कुछ परिवर्तन आता है और रक्त निकलता है।

महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता अपनानी चाहिए और सैनेट्री पैड का इस्तेमाल करना चाहिए। सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करना महिलाओं के लिए आज के समय में काफी उपयोगी है तो चलिए पढ़ते हैं पीरियड के समय में उपयोग में लिए जाने वाले सैनिटरी पैड पर स्लोगन

  • सेनेटरी पैड अपनाऐं, कई बीमारियों से अपने आपको बचाएं
  • गंदा कपड़ा इस्तेमाल न करें, हमेशा सेनेटरी पैड ही इस्तेमाल करें
  • पीरियड में स्वच्छता जरूरी है, इसलिए सेनेटरी पैड जरूरी है
  • सेनेटरी पैड मांगने में कैसी शर्म, जिसने की शर्म उसके फूटे करम
  • महामारी में एक साथी अपनाना सीख लो, सेनेटरी पैड को साथी बनाना सीख लो
  • कुछ पैसे बचाओ, महिलाओं को सेनेटरी पैड दिलवाओ
  • सेनेटरी पैड मांगने में शर्म करती रहोगी, तो कई बीमारियों से घिरती रहोगी
  • सैनेट्री पेड का इस्तेमाल करोगी, तो कई बीमारियों से बचोगी
  • गांव गांव की बहनों को जागरूक करें, सेनेटरी पैड के फायदे बताते चलें

दोस्तों वास्तव में आज के समय में हम आगे बढ़ रहे हैं, आधुनिक युग में प्रवेश कर रहे हैं। इस समय में महिलाओं को जागरूक होना चाहिए और सेनेटरी पैड का उपयोग करके कई तरह की बीमारियों से बचना चाहिए जिससे वह अपने जीवन को सही तरह से यापन कर सकें और खुशहाल जीवन जी सकें।

हमें बताएं कि हमारे द्वारा लिखे ये स्लोगन मासिक धर्म में उपयोग सैनिटरी पैड पर स्लोगन आपको कैसे लगे एवं हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे महिलाओं में जागरूकता आ सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *