कैंसर पर नारे और कविता Slogan and poem on cancer in hindi
Slogan on cancer in hindi
दोस्तों हम सभी जानते हैं कि कैंसर एक भयानक रोग है. कैंसर अगर किसी को हो जाए तो उससे बचना बेहद मुश्किल है हमारे देश में हर साल लाखों लोग केंसर की वजह से मारे जाते हैं.कैंसर जीवन के खतरे की निशानी है अगर कैंसर की शुरुआती अवस्था में हमें पता लग जाए तो उसका इलाज हो सकता है और हो सकता है आप भी बच पाए लेकिन अगर कैंसर पुराना हो तो उससे बचना लगभग नामुमकिन है क्योंकि कैंसर एक भयानक बीमारी है जो इंसान के जीवन को बर्बाद कर देती है. आज हमने कैंसर के ऊपर एक कविता और नारे लिखे हैं यह हमारे खुद के द्वारा लिखे हैं आप इन्हें जरूर पढ़ें
कैंसर को दूर भगाओ समाज से दूर भगाओ
ना खाओ गुटका यह है जीवन का झटका
जब जब तंबाकू खाओगे तब तब कैंसर को पास बुलाओगे
कैंसर जानलेवा है यह हमारे लिए खतरा है
जीवन शैली का रखें ख्याल कैंसर ना हो रखो ख्याल
गले का कैंसर हो जाएगा तो खाना तुमसे ना खिल पाएगा
कैंसर ना होने पाए जीवन खतरे में न जाने पाए
poem on cancer in hindi
ना खाओ गुटका
ना खाओ तम्बाकू
क्योकि कैंसर है जीवन का
सबसे बड़ा विरोधी
खुशियां भी गम में डूब जाएंगी
जब कैंसर किसी को हो जाएगी
रखो अपने शरीर का ख्याल
वरना जिंदगी को खतरे में डालते जाओगे
जब मुंह में छाले होते हैं
वह ना ठीक होते हैं
समझो कैंसर की निशानी है
यह खतरे की निशानी है
हरी सब्जियां रोजाना खाओ
व्यायाम रोजाना करते जाओ
जीवन को खुशी से जीते जाओ
कैंसर के रोग से तुम बचते जाओ
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Slogan on cancer in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल poem on cancer in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.