July 20, 2019
दिवाली पर स्लोगन Slogan on Diwali in Hindi
Slogan on Diwali in Hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं दिवाली पर हमारे द्वारा लिखे कुछ बेहतरीन नारे। आप इन्हें जरूर पढ़ें। हम सभी जानते हैं की दिवाली हिंदुओं का सबसे प्रमुख त्योहार है इस त्योहार में लोग अपने घरों के द्वार पर दीपक रखते हैं, लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं और बड़े ही धूमधाम से आतिशबाजी चलाते हैं। कहते हैं कि यह त्योहार भगवान श्री राम के अयोध्या वापस लौटने पर अयोध्या वासियों ने खुशी में मनाया था तब से ये त्योहार प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है चलिए पढ़ते हैं इस धार्मिक त्योहार दिवाली पर हमारे द्वारा लिखित कुछ नारो को
- देखो दिवाली आई है, बहुत सी खुशियां लाई है
- हम सब अब गम भूल जाएं दिवाली को धूमधाम से मनाएं
- एक दूजे के संग दिवाली मनाए मिलजुल कर हम खुशियां मनाएं
- प्रदूषण रहित दिवाली मनाए, धूमधाम से हम दिवाली मनाए
- पटाखों पर पाबंदी लगाएं, मिलजुलकर हम दिवाली मनाए
- लक्ष्मी जी की पूजा हम करें, घर में सुख शांति की कामना हम करें
- दिवाली की बात निराली है सबसे बढ़कर ये दिवाली है
- बच्चे, बूढ़े, नौजवान सब झूम जाए दिवाली की खुशी में झूम जाएं
- दिवाली का त्यौहार आया है बहुत सी खुशियाँ लाया है
- दिवाली पर धूम मचाए, खुशियां हम सबके संग मनाए
- आओ दीपक जलाएं, दिवाली हम धूमधाम से मनाएं
- दिवाली पर पर्यावरण प्रदूषण न करेंगे, इस और हम जागरूक रहेंगे
- हम सबने ये थाना हैं, दिवाली को धूमधाम से मनाना है
- गरीब के घर भी दीप जलाओ, संग मिलजुलकर दिवाली मनाओ
- बच्चे, बूढ़े झूम जाते हैं, दिवाली में खुशियां मनाते हैं
- प्रदूषित रहित दिवाली पर निबंध pollution free diwali essay in hindi
- मेरा प्रिय त्योहार पर कविता Hindi poem on mera priya tyohar
दोस्तों हमें बताएं कि दिवाली पर हमारे द्वारा लिखित यह नारे Slogan on Diwali in Hindi आपको कैसे लगे, यदि पसंद आए तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और सब्सक्राइब जरूर करें।