November 26, 2020
भारतीय हस्तकला पर स्लोगन Slogan on bhartiya hastkala in hindi
Slogan on bhartiya hastkala in hindi
दोस्तो नमस्कार, कैसे हैं आप सभी दोस्तों आज हम हस्तकला पर हमारे द्वारा लिखें स्लोगन पढेंगे. हस्तकला जो कि हमारे भारत देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. हस्तकला के जरिए बहुत सारे लोग पैसा कमाते हैं. हस्तकला कई तरह की होती हैं कई लोग अपनी हस्तकलाओं के जरिए स्वेटर बनाते हैं तो कुछ लोग कई तरह की पेंटिंग बनाते हैं, कुछ लोग साड़ियों पर अपनी हस्तकला के जरिए एक कड़ाई
करते हैं तो चलिए पढ़ते हैं भारतीय कला पर मेरे द्वारा लिखे इन नारों को
- हस्तकला हम करेंगे, भारतीय कलाकारी को प्रदर्शित करेंगे
- तरह-तरह के स्वेटर बनाएं, अपनी हस्तकला हम दिखाएं
- साड़ियों में कलाकारी दिखाएं, हस्तकला से हम उन्हें सजाएं
- भारत की हस्तकला परिपूर्ण है, विदेशों में भी महत्वपूर्ण है जीवन को आगे बढ़ाएं चले हस्तकला के संग जीवन जिए चलें
- आओ हम सब भारतीय कला सीखें, जीवन में एक नया हुनर सीखे
- हस्तकला का प्रचार प्रसार करें, लोगों को इस और जागरूक करें
- लकड़ी पर तरह-तरह की आकृति बनाएं, हस्तकला से हम कलाकृति बनाएं
- हस्तकला हम सीखेंगे, रोजगार का साधन पाएंगे
- हस्तकला विदेशों में भी प्रसिद्ध है, कलाकृतियों में श्रेष्ठ है
- नई-नई कलाकृतियां देखकर चकित हो जाते हैं, हस्तकला देखकर लोग मनमुग्ध हो जाते हैं
दोस्तों भारतीय हस्तकला पर मेरे द्वारा लिखे स्लोगन Slogan on bhartiya hastkala in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें.