बेरोजगारी पर स्लोगन slogan on berojgari in hindi
slogan on berojgari in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आजकल हम देखें तो हमारे भारत देश में बेरोजगारी एक प्रमुख समस्या है बेरोजगारी आजकल काफी फैली हुई है जिस वजह से आजकल के युवाओं को काफी परेशानी हो रही है उन्हें नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। देश के युवा काफी मेहनत करके पढ़ाई करते हैं लेकिन उन्हें अपने मुताबिक सही कामकाज नहीं मिल पाता है जिस वजह से वह काफी परेशान रहते हैं आज हमने बेरोजगारी पर कुछ नारे लिखे आप इन्हें जरूर पढे तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस आर्टिकल को
- बेरोजगारी ने हमें परेशान किया है जीवन में आगे न बढ़ने दिया है
- बेरोजगारी चारों तरफ फैली हुई है जीवन के लिए घातक बनी हुई है
- आओ हम सब प्रयत्न करें बेरोजगारी को जड़ से खत्म करे
- बेरोजगारी की समस्या से निकलेंगे हम सब जीवन में आगे बढ़ेंगे
- जब देश में होगा रोजगार देश करेगा तेजी से विकास
- हम सब आगे बढ़ते जाएं बेरोजगारी को देश से दूर भगाएं
- बेरोजगारी को खत्म करते जाएंगे देश में आगे बढ़ते जाएंगे
- रोजगार हो हमारे पास यही है सब की आस
- बेरोजगारी से हम कब तक जूझते रहेंगे दर-दर यूंही हम कब तक भटकते रहेंगे
- जब देश में होगा रोजगार तो देश का होगा तेजी से विकास
- बेरोजगारी पर कविता poem on berojgari in hindi
- बेकारी या बेरोजगारी की समस्या “Bekari ki samasya essay in hindi”
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल slogan on berojgari in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.
Sir Mujhe aapka slogan accha lga mai use karna chahta hu…