मजदूर दिवस पर नारे Slogan on labour day in hindi
Slogan on labour day in hindi
majdoor diwas slogan-दोस्तों मजदूर वो होते है जो दिन दिन भर पसीना बहाकर घरों का, पुलों का निर्माण करते है वास्तव में हमारे देश के विकास में मजदूरों का महत्वपूर्ण योगदान है। 1 मई को हर साल मजदूर दिवस मनाया जाता है इस मजदूर दिवस के अवसर पर कई जगह मजदूर रैली निकालते हैं और एकत्रित होते हैं। इस दिन मजदूरों के लिए कई प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं जिसमें नेता आकर मजदूरों के हित के लिए कई बड़े फैसले भी लेते हैं। आज हमने मजदूर दिवस पर कुछ नारे लिखे हैं आप इन्हें जरूर पढ़े तो चलिए पढ़ते हैं मजदूर दिवस पर हमारे आर्टिकल को
- मजदूर है देश की शान यह है जीवन का उत्थान
- घर घर का विकास तब होता है जब मजदूर अपना पसीना बहाता है
- ना होगा अब अत्याचार मजदूर करेगा केवल समय तक कार्य
- तेज धूप में कार्य करें मजदूर सड़क का निर्माण करें
- अब मजदूर करेगा विकास देश करेगा तेजी से विकास
- मजदूरों को जरूरत है रोटी कपड़ा मकान की जरूरत है
- मजदूर जब एक हो जाएं तो वह देश को हिला जाएं
- मजदूर दिवस को याद करें ईमानदारी से अपना कार्य करें
- मजदूर दिवस पर निबंध Essay on mazdoor diwas in hindi
- मजदूर दिवस पर एक कविता Poem on labour day in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Slogan on labour day in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.