December 30, 2020
राम मंदिर के नारे Slogan for ram mandir in hindi
Slogan for ram mandir in hindi
दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं राम मंदिर के नारे। जब से भगवान श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर को बनाने की कोर्ट ने अयोध्या में मंजूरी दी है तब से भारत देश ही नहीं बल्कि दुनिया का हर एक हिंदू काफी प्रसन्न है क्योंकि भगवान श्री रामचंद्र जी सबके आराध्य देव हैं। आज हम पढ़ेंगे अयोध्या के भगवान श्री रामचंद्र जी के मंदिर के बारे में मेरे द्वारा लिखे इन नारों को तो चलिए पढ़ते हैं

- अब तो राम मंदिर बनेगा, देश दुनिया में छाएगा
- अयोध्या की भूमि पर हम घूमने चलें, राम मंदिर के दर्शन करने चलें
- राम मंदिर बनेगा, सबसे ज्यादा सजेगा
- तीर्थों में सबसे बड़ा तीरथ, अयोध्या का राम मंदिर तीरथ
- आओ हम सब अयोध्या चलें, भगवान श्री राम के दर्शन करने चलें
- श्री राम मंदिर का यह धाम है, सबसे बड़ा ये धाम हैं
- श्री राम मंदिर सजा है, सबसे सुंदर मुझे लगा है
- आओ हम सब आयोध्या चले, भगवान श्री राम जी के धाम चलें
- अयोध्या जरूर ही जाना है, श्री राम मंदिर के दर्शन कर आना है
- जय श्रीराम बोलते चले, श्री रामचंद्र के दर्शन करने चलें
- राम मंदिर के दर्शन करने चलें, नेत्रों का आनंद उठाने चलें
- खुशियों के गीत गाएंगे, राम मंदिर के दर्शन करने जाएंगे
- हर समय दिवाली मनेगी, जब अयोध्या में श्री राम मंदिर सजेगी
- बहुत से श्रद्धालु आएंगे, राम मंदिर के दर्शन कर प्रसन्न हो जाएंगे
दोस्तों श्री राम मंदिर के नारे Slogan for ram mandir in hindi आपको कैसे लगे हमें जरूर बताएं। हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें जिससे हम इसी तरह के लेख आपके लिए आगे भी ला सके।